Indian Republic News

पुण्यतिथि पर याद किए गए भूतपूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी

0

- Advertisement -


सुरजपुर-मोहिबुल हसन: पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। भाजपा कार्यकर्ता व अन्य कृतज्ञजनों ने अटल के विचारों पर चलने का संकल्प लिया।

राई प्रतीक्षालय चौक के समीप श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस दौरान भाजयुमो उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल ने कहा कि अटल जी जैसा व्यक्तित्व विरले ही जन्म लेते हैं। भारत का संसदीय इतिहास सदैव उनका गुणगान करेगा बाजपेयी विचारों का एक समृद्ध पेड़ थे। आज उनके विचार बगीचे का रूप ले चुका है। भाजपा के पितृ पुरुष, असंख्य कार्यकर्ताओं के पथ प्रदर्शक और हम सबके प्रेरणास्रोत के रूप में अटल जी को हमेशा याद किया जाएगा।

इस मौके पर भाजयुमो उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल, अजजा अध्यक्ष भटगांव धर्म पाल पैकरा, लक्ष्मी पैकरा, भाजयुमो मंत्री तुलेश्वर राजवाडे, जय यादव, रमेश, फिरोज, विनय यादव,प्रिंस जायसवाल, रवि, आशीष, युवराज राजवाडे, विनय राजवाड़े, रमेश राजवाड़े, भोला यादव, रविकांत, सुशांत, झमेश्वर, टीकम व अन्य उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.