Indian Republic News

पी.एम.श्री स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालय बतरा : प्रवेश प्रक्रिया 10 अप्रैल से प्रारंभ

0

- Advertisement -

सूरजपुर/IRN.24…प्रदेश में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों में शिक्षा सत्र 2025 – 26 में प्रवेश के लिए आवेदन 10 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं ।इस संदर्भ में पी.एम.श्री आत्मानंद विद्यालय , बतरा के प्राचार्य गोवर्धन सिंह ने बताया कि लोक शिक्षण संचालनालय की तरफ से जारी निर्देश के मुताबिक छात्र ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से 10 अप्रैल से 5 मई तक आवेदन कर सकते हैं ।सीटों से अधिक संख्या में आवेदन मिलने पर लॉटरी के माध्यम से छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा ,एक छात्र एक ही स्कूल में पढ़ने के लिए आवेदन कर सकता है । महतारी दुलार योजना के तहत कोरोना महामारी में अनाथ हुए बच्चों को प्रवेश प्रक्रिया में प्राथमिकता दी जाएगी, इस हेतु आवेदन करते समय पालक का मृत्यु प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है। साथ ही विद्यालय में अध्ययनरत छात्र को अगली कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।प्रवेश की सम्पूर्ण प्रक्रिया नियमानुसार की जाएगी तथा प्रवेश से संबंधित अन्य जानकारी हेतु विद्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.