Indian Republic News

पी एम श्री सेजेस बतरा में मृदा स्वास्थ्य कार्ड के संबंध में छात्रों एवं कृषकों को दिया गया प्रशिक्षण

0

- Advertisement -

महेश कुमार ठाकुर/irn.24…

सूरजपुर/बतरा/irn.24… विश्व मृदा दिवस के अवसर पर स्वायल हेल्थ योजना अंतर्गत पी एम श्री सेजेस बतरा में मृदा स्वास्थ्य कार्ड के संबंध में विद्यार्थियों एवं कृषकों को प्रशिक्षण दिया गया।
इसमें मिट्टी नमूना एकत्र करने के बारे में बताया गया। मिट्टी की उपयोगिता संरक्षण उत्पादक तथा विविध सूचक पोषक तत्व का मिट्टी से संबंध को मुख्य प्रशिक्षक एवं कृषि विकास अधिकारी लक्ष्मीकांत कुशवाहा द्वारा व्यापक रूप से विद्यार्थियों के बीच जानकारी दी गई।
इस दौरान विद्यार्थी सीखने को लेकर उत्सुक नजर आए।
मिट्टी नमूना लेने की वैज्ञानिक तरीकों को प्रैक्टिकल रूप में सहायक प्रशिक्षक व ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी गिरीश चंद्र कुशवाहा तथा अमित कुमार द्वारा समझाया गया।
इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य गोवर्धन सिंह ने कहा कि
कहा कि मृदा हमारे जीवन, कृषि, पर्यावरण और विकास की आधारशिला है।


जैसे स्वस्थ मां से स्वस्थ शिशु का जन्म होता है, उसी प्रकार खेती के लिए मृदा का स्वस्थ होना बेहद जरूरी है। इस हेतु किसानों एवं छात्रों को मृदा जांच, मिट्टी नमूना, बीज उपचार, बीजामृत, जीवामृत सहित आधुनिक कृषि तकनीकों के उपयोग पर विस्तार से बताया गया।
प्रशिक्षण को सफल बनाने में विद्यालय के प्राचार्य गोवर्धन सिंह, प्रधान पाठिका अंजना जायसवाल, विद्यालय की मृदा प्रशिक्षण प्रभारी एकता सिंह सहित समस्त शिक्षकों का योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.