Indian Republic News

पीढ़ा में थाना सूरजपुर पुलिस ने लगाया जन चौपाल, मौके पर ही किया शिकायतों का निराकरण। चौपाल में पुलिस ने छत्तीसगढ़ शासन के कल्याणकारी योजनाओं के बारे में दी जानकारी।

0

- Advertisement -

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने जनता और पुलिस के बीच की दूरियों को कम करने, ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण मौके पर हो इसलिए गांव-गांव में पुलिस जन चौपाल का आयोजन करने एवं छत्तीसगढ़ शासन के कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को अवगत करा लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित करने के निर्देश जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को दिए है। इसी तारतम्य में गुरूवार को थाना सूरजपुर की पुलिस ने ग्राम पीढ़ा में पुलिस जन चौपाल का आयोजन किया। ग्राम सरपंच की मौजूदगी पुलिस के द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया और स्वच्छ वातावरण में मौके पर ही शिकायतों का निराकरण किया गया। चौपाल में ग्रामीणों ने पुलिस से संवाद स्थापित कर कानूनी प्रावधान के बारे में जानकारी हासिल किया। पुलिस के द्वारा ग्रामीणों को साइबर क्राईम एवं उससे बचाव, ऑनलाईन फ्राड, यातायात के नियमों की जानकारी देकर उसका पालन करने कहा। महिलाओं की सुरक्षा संबंधी अभिव्यक्ति ऐप के बारे में बताया।

चौपाल में पुलिस ने छत्तीसगढ़ शासन के कल्याणकारी योजनाओं के बारे में दी जानकारी।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चौपाल में एएसआई रघुवंश सिंह ने छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराते हुए योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया। गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, पौनी पसारी योजना, छत्तीसगढ़ सार्वभौम पीडीएस, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, प्राकृतिक आपदा क्षतिपूर्ति योजना के बारे में जानकारी देते हुए ग्रामीणों से योजना से जुडे़ लाभ के बारे में चर्चा किया। अवैध कारोबार व नशे के विरूद्ध सूरजपुर पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अवैध कार्यो में लिप्त लोगों की सूचना देने की अपील किया। इस अवसर पर एएसआई रघुवंश सिंह, प्रधान आरक्षक हरेन्द्र सिंह, इसित बेहरा सहित काफी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.