महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ सशक्त बनाने की थी योजना
सूरजपुर (IRN.24…)- प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत और समाज में सशक्त बनाने के उद्देश्य से शासकीय उचित मूल्य दुकानों के संचालन का जिम्मा उन्हें देने की योजना बनाई थी । इस योजना के तहत समूह की महिलाओं को राशन दुकान का आवंटन किया जाता है । और उन्हें ही इसका नियमित रूप से संचालन करना होता है । लेकिन सूरजपुर में इन दिनों बड़े पैमाने पर महिलाओं के नाम पर स्वीकृत पीडीएस दुकानों पर पुरुष वर्ग का कब्जा हो गया है । और अब स्थाई रूप से पुरुषों द्वारा ही महिलाओं के नाम पर आवंटित उचित मूल्य की दुकान का संचालन किया जा रहा है । और महिलाओं के सशक्तिकरण की बात सिर्फ कागजों तक ही सीमित रह गई है । हैरानी की तो यह बात है , कि महिलाओं के नाम पर आवंटित दुकान पर पुरुष द्वारा खुलेआम संचालन किया जा रहा है । और अधिकारियों को भी इस बात की जानकारी है, लेकिन उनकी ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। पुरुषों द्वारा दुकान से पड़े पैमाने पर गड़बड़ी की बात सामने आ रही है । हाल ही में जिले से संचालित कई दुकानों से गड़बड़ी का मामला सामने आया है। महिलाओं के नाम पर आवंटित शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर पुरुष वर्ग का कब्जा हो गया है, दुकान महिला समूह के नाम पर हैं। लेकिन इसका संचालन पुरुष द्वारा किया जा रहा है । ऐसे में महिलाओं को सशक्त बनाने की योजना कारगर साबित होती नजर नहीं आ रही है। इसके साथ ही उचित मूल्य की दुकान में चावल, चना, शक्कर, बड़े पैमाने पर अनियमित पाई जा रही है । और आने वाले समय में यदि गड़बड़ी होती है, तो इसका नतीजा समूह की महिलाओं को भुगतना पड़ेगा।महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ ही उन्हें सशक्त बनाने के उद्देश्य से पीडीएस दुकानों का आवंटन किया गया है। इस बात की जानकारी मिली है। कि पुरुष द्वारा महिलाओं के नाम पर स्वीकृत दुकानों का संचालन किया जा रहा है । इस मामले में जांच कर जल्दी कार्रवाई की जाएगी ।