प्रभेष मिश्रा
पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय -बसदेई, जिला- सूरजपुर ,छत्तीसगढ़ में 21 अक्टूबर 2023 को शहीद पुलिस जवान अधिकारी को श्रद्धांजलि दिए जाने के संबंध में प्राप्त पत्र के परिपालन में विद्यालय परिवार की ओर से शहीद श्री कृष्ण नाथ किंडो की वीरता का स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहीद पत्नी श्रीमती उषा किंडो एवं समीप थाना प्रभारी श्री मानिक दास सर एवं उनके पूरे स्टाफ को आमंत्रित किया गया। सर्वप्रथम एसटीएफ के शहीद सहायक प्लाटून कमांडर श्री कृष्ण नाथ किंडो की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प समर्पण किया गया। कार्यक्रम के संचालक हिंदी व्याख्याता चितरंजन कुमार चौहान ने बताया की शहीद श्री कृष्ण नाथ किंडो ग्राम रजौटी, पोस्ट पेटला,थाना सीतापुर, जिला सरगुजा, छत्तीसगढ़ के मूल निवासी थे। उन्होंने एसटीएफ छत्तीसगढ़ पुलिस में विभिन्न नक्सल विरोधी अभियानों में शामिल रहकर अपने शौर्य एवं वीरता का परिचय दिया था। जो कि दिनांक 15 –2– 2017 को जिला- कोंडागांव की पहाड़ी में हुई पुलिस नक्सली मुठभेड़ में अदम्य साहस और वीरता का परिचय देते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान करते हुए शहीद हुए ।बहुत ही गर्व की बात है कि शहीद श्री कृष्ण नाथ किंडो जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई, जिला सूरजपुर में शिक्षा प्राप्त किये।उन्होंने विद्यालय का ही नहीं बल्कि अपने माता-पिता, गुरु एवं देश का नाम रौशन किया है। इस अवसर पर विद्यालय के काउंसलर श्री रमेश कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि श्री कृष्ण नाथ किंडो जी के बलिदान पर हमें गर्व है उन्होंने देशभक्ति पूर्ण कविता भी सुनाए। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री डीआर कंवर ने शहीद श्री कृष्ण नाथ किंडो जी को श्रद्धा सुमन समर्पित किया एवं उनके देश के प्रति कुर्बानी को नमन किया। साथ ही उन्होंने शहीद पत्नी श्रीमती उषा किंडो, पुलिस एवं सभा में उपस्थित समस्त लोगों को संबोधित किया। विद्यालय परिवार की ओर से अंग्रेजी भाषा की विदुषी शिक्षिका सुश्री शिखा सुरेला ने शहीद पत्नी श्रीमती उषा किंडो को शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया । पुलिस स्मृति दिवस के इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।हिंदी के विद्वान शिक्षक श्री विश्वास चंदन गिरी जी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।