Indian Republic News

पीएम मोदी ने मां महामाया एयरपोर्ट का किया वर्चुअल शुभारंभ, सरगुजा को मिली बड़ी सौगात

0

- Advertisement -

अंबिकापुर सरगुजा/IRN.24… सरगुजा की लंबे समय से चली आ रही बहुप्रतीक्षित मांग हुई पूरी, राज्यपाल, सीएम समेत छत्तीसगढ़ मंत्रीमंडल, विधायक व आम जनता बनी साक्षी अंबिकापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार की शाम 4.30 बजे मां महामाया एयरपोर्ट अंबिकापुर, दरिमा का वर्चुअल शुभारंभ किया। वे बनारस से वर्चुअल जुड़े थे। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि पहले देश में 70 एयरपोर्ट थे, अब 150 से ज्यादा एयरपोर्ट हैं। जो पुराने एयरपोर्ट हैं, उनका भी रिनोवेशन हो रहा है। इसके साथ ही सरगुजावासियों के बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हो गई है।अब जल्द ही यहां से 19 सीटर व 72 सीटर विमान शुरु हो जाएंगे। हवाई सेवा शुरु हो जाने से सरगुजा अंचल के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है।मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा अंबिकापुर के लोकार्पण समारोह में शामिल होने अंबिकापुर पहुंचे राज्यपाल रमेन डेका एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का एयरपोर्ट स्थल पर पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया। राज्यपाल का यह प्रथम जिला आगमन है। इस दौरान उनके साथ उपमुख्यमंत्री अरूण साव भी अंबिकापुर पहुंचे।स्वागत की कड़ी में आदिम जाति कल्याण एवं कृषि मंत्री रामविचार नेताम, स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजनाते संगतीय क्षेत्र सगाजा सांगत चिंतामणिमहाराज, राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर, लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो, संचालक, एविएशन संजीव झा, सरगुजा संभागायुक्त जीआर चुरेंद्र, आईजी अंकित गर्ग, कलेक्टर विलास भोसकर, पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल उपस्थित रहे। सरगुजा की धरती के लिए यह ऐतिहासिक दिन राज्यपाल रमेन डेका ने कहा कि मां महामाया एयरपोर्ट की उड़ान नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। यहां से हवाई सेवा प्रारंभ होने से विकास की नई गति मिलेगी। प्रधानमंत्री ने जो सपना देखा था कि एक चप्पल वाला भी हवाई जहाज से सफर करेगा, वह सपना अब साकार होता दिख रहा है। छत्तीसगढ़ का सरगुजा दूसरा आदिवासी बहुलइलाका है।यहां विकास की गति अब धीरे-धीरे बढ़ रही है। आज सरगुजा की धरती के लिए यह ऐतिहासिक दिन है। सरगुजा जिले में मां महामाया एयरपोर्ट का लोकार्पण विकास की नई दिशा में एक बड़ा कदम है। जब गति होगी तो प्रगति अवश्य होगी। चप्पल वाला भी कर सकेगा हवाई जहाज का सफरसीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि आज दरिमा की पावन धरती पर मां महामाया एयरपोर्ट का लोकार्पण हुआ। यह परम सौभाग्य की बात है। यह गौरवशाली पाल प्रधानमंत्री की एक बड़ी उपलब्धि है। अब यहां के भी लोग हवाई सफर आसानी से कर सकेंगे। प्रधानमंत्री ने हवाई सफर का जो सपना देखा था वह अब धीरे-धीरे पूर्ण होता जा रहा है। प्रदेश व देश में डबल इंजन की सरकार होने के कारण विकास में गति मिल रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.