
सूरजपुर/IRN.24… जिले में पीएम किसान योजना के 19 वीं राशि जारी की गई जिसमें जिले के 106255 कृषकों को 22 करोड़ 60 लाख राशि सिधे कृषकों के बैंक खाते में अंतरण कर लाभान्वित किया गया। कृषि विज्ञान केंद्र अजिमा अम्बिकापुर जिसमंे सरगुजा सांसद श्री चिंतामणी महाराज एवं सभी छः विकासखण्डों में कृषि विभाग, सहकारी समितियो, ग्राम स्तर पर संयुक्त रूप से कृषक एवं जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में पीएम किसान सम्मान समारोह के रूप में कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही ग्राम स्तर पर ग्राम नोडल अधिकारियों द्वारा भी बेब लिंक से जोड़कर कृषकों को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का उदबोधन कार्यक्रम में कृषकों को जोड़कर उत्सव दिवस मनाया गया जिसमें मैदानी अधिकारी /कर्मचारियो अमलो का अहम सहयोग रहा।