भैयाथान/बतरा/irn.24… भटगांव तहसीलदार श्री शिव कुमार राठिया ने अपने जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर गुरुवार को भैयाथान विकासखंड अंतर्गत ग्राम बतरा में स्थित पीएम श्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के विद्यार्थियों को न्योता भोज देकर विद्यार्थियों के साथ अपना जन्मदिन मनाया।अपने जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस न्योता भोज के दौरान श्री राठिया ने विद्यार्थियों को स्वयं भोजन भी परोसा।इस अवसर पर श्री राठिया ने विद्यार्थियों से चर्चा कर उनके अध्ययन अध्यापन के संबंध में भी जानकारी ली।श्री राठिया ने जीवन में आगे बढ़ने के लिए शिक्षा को सबसे बड़ा अस्त्र बताते हुए विद्यार्थियों को अनुशासन ,त्याग एवं कड़ी मेहनत कर जीवन में उपलब्धि हासिल करने की भी सीख दी। उन्होंने कहा कि दुनिया में कोई भी कार्य असंभव नहीं है, बस आवश्यकता है दृढ़ इच्छाशक्ति, सकारात्मक सोच एवं लक्ष्य के प्रति समर्पण की।इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य गोवर्धन सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में उपलब्धि हासिल करने के लिए अनुशासन एवं त्याग की भी नितांत आवश्यक है । उन्होंने विद्यार्थियों को सदैव अनुशासित रहने एवं नशापान तथा गलत चीजों का परित्याग करने को कहा।इस न्योता भोज के अवसर पर तहसीलदार शिवनारायण राठिया, सहयोगी विवेक पटेल व संजय मिश्रा सहित विद्यालय के प्राचार्य गोवर्धन सिंह एवं समस्त विद्यालयीन शिक्षकों का सराहनीय सहयोग रहा ।
