पीएमश्री स्वामी आत्मानंद विद्यालय बतरा में समर कैंप का हुआ समापन: छात्रों ने सीखा योग, नृत्य एवं डिजिटल स्किल्स
महेश ठाकुर(IRN.24…)
दतीमा मोड़/IRN.24… कार्यालय कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा जिला सूरजपुर के आदेशानुसार भैयाथान विकासखंड के ग्राम बतरा में स्थित पीएम श्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में दस दिवसीय समर कैंप का समापन हुआ । इस कैंप के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया गया। इसके तहत नृत्य, नाटक, संगीत, टॉय मेकिंग, फूलों की माला गूंथना, मोतियों को एक धागे में पिरोना, बांस शिल्प, मिट्टी शिल्प, क्ले मॉडलिंग, कम्युनिकेशन स्किल, ब्यूटी पार्लर कोर्स, मॉडल प्रदर्शन, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, पॉटरी मेकिंग, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी सहित ड्राइंग- पेंटिंग, आर्ट- क्राफ्ट, मेहंदी – रंगोली के साथ-साथ फैंसी ड्रेस की गतिविधियों को शामिल किया गया है।इस अवसर पर विद्यालय के मेधावी छात्र छात्राओं का स्वागत सम्मान किया गया। समर कैंप में सभी विद्यार्थियों को सम्मानित कर मेडल व शील्ड दी गई।इस समापन अवसर के मुख्य अतिथि भूतपूर्व भटगांव विधायक एवं संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े तथा विशिष्ट अतिथि मुरली चक्रधारी थे।मुख्य अतिथि ने समर कैंप की महत्ता बताते हुए कहा कि आज के समय में बच्चे मोबाइल में समय गंवाते हैं। ऐसे में इस तरह के कैंप से बच्चों में ध्यान, योग, ज्ञान और अच्छे संस्कारों का विकास होता है। इस तरह के आयोजन से बच्चों में बचपन से ही चरित्र निर्माण की शिक्षा मिलती है, जो जीवन में बहुत काम आती है।विशिष्ट अतिथि मुरली चक्रधारी ने समर कैंप की सराहना करते हुए कहा कि इससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है।साथ ही बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को सामने आने का अवसर प्रदान करती है। साथ ही यह भी कहा कि इस तरह की गतिविधियों से बच्चों का स्कूल आने में भी मन लगता है और वे शिक्षा के साथ-साथ अन्य कार्यों को भी सीखते हैं।साथ ही बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में 21वीं सदी के कौशल विकसित करना था। इनमें टीमवर्क, समस्या समाधान, तार्किकता और नेतृत्व क्षमता शामिल थे।अंतिम दिन छात्र छात्राओं ने योग, नृत्य और गीतों का प्रदर्शन किया। साथ ही कंप्यूटर के माध्यम से कहानियों का डिजिटल प्रस्तुतिकरण एवं फोटोग्राफी , वीडियोग्राफी का भी गुर सीखा।सभी बच्चों ने कैंप का अत्यंत आनंद लिया और सीखे गए सद्गुणों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।अंत में एस एम डी सी के अध्यक्ष हीरालाल राजवाड़े ने आभार व्यक्त किया तथा अपने वक्तव्य में बताया कि इस समर कैंप का उद्देश्य बच्चों के शैक्षिक विकास के साथ-साथ उनका बौद्धिक व शारीरिक विकास करना था। कार्यक्रम को सफल बनाने में बतरा ग्राम के सरपंच आनंद सिंह आर्मो,जनपद सदस्य प्रतिनिधि चन्दर सिंह, एस एम डी सी सदस्यगण सहित विद्यालय के प्राचार्य गोवर्धन सिंह प्रधान पाठिका अंजना जायसवाल, आकिब आलम, स्मृति मिश्रा, नेहा सिंह, आमरीन, फातमा सोगरा, एकता सिंह, रागिनी कुमारी, रुचि कुशवाहा, हिमांशु शर्मा, श्वेता कुंडू, अमजद अली, प्रियंका कुमारी, काजल सोनी, सुरेखा कुमारी, ज्योति गुप्ता, रवींद्र सिंह , रुचि वीडियो भटगांव की टीम , अभिभावकगण, समेत ग्राम वासियों का सराहनीय योगदान रहा।