Indian Republic News

पीएमश्री सेजेस बतरा के छात्र करेंगे अनेक शैक्षिक स्थलों का भ्रमण

0

- Advertisement -

महेश कुमार (IRN.24…)

जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी देकर किया रवाना

सूरजपुर/बतरा(IRN.24…)– राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छ. ग. रायपुर के पत्रानुसार कार्यालय कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा जिला सूरजपुर के आदेशानुसार पीएमश्री के तहत राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत 6 वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण कराया जाना है इस हेतु बतरा पीएमश्री सेजेस विद्यालय के छात्रों को जिले के अंतर्गत अनेक शैक्षणिक स्थलों का भ्रमण कराने जनपद अध्यक्ष भैयाथान सुलोचनी पैंकरा , जनपद सदस्य संतलाल प्रजापति, जनपद सदस्य प्रतिनिधि चन्दर साय, बतरा ग्राम के सरपंच आनंद सिंह आर्मो, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष हीरालाल राजवाड़े, पी.एम.श्री. सेजेस प्राचार्य गोवर्धन सिंह ने हरी झंडी देकर रवाना किया।

बता दें कि समग्र शिक्षा के द्वारा पीएमश्री विद्यालय के छात्रों में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने जिले के अनेक शैक्षणिक स्थलों का भ्रमण कराने आदेशित किया गया है जिसके परिपालन में पीएमश्री सेजेस बतरा के 6 वीं से 12 वीं के छात्र/ छात्राओं की टीम सरगुजा संभाग के अंबिकापुर कृषि विज्ञान केंद्र, संजय पार्क, हवाई पट्टी, संग्रहालय, ग्रन्थालय, इंडस्ट्रियल एरिया गिरवरगंज, आकाशवाणी, पुरातात्विक स्थल रामगढ़ एवं महेशपुर में शैक्षणिक भ्रमण करने निकली है। जनपद पंचायत अध्यक्ष सुलोचनी पैंकरा ने कहा कि इस भ्रमण से छात्रों के अंदर अनेक महत्वपूर्ण शैक्षणिक जानकारियाँ विकसित होंगी जिसका प्रभाव सीधा उनके जीवन पर पड़ेगा। सरपंच आनंद सिंह आर्मो ने कहा शासन की यह योजना बहुत महत्त्वपूर्ण है इसके माध्यम से बच्चे अनेक जीवनोपयोगी जानकारियों से रूबरू होंगे जिसका सीधा प्रभाव क्लासरूम में पड़ेगा। यह जानकारी देते हुए शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष हीरालाल राजवाड़े ने बताया कि पीएमश्री के अंतर्गत यह कार्यक्रम छात्रों में नई ऊर्जा प्रदान करेगी जिससे छात्रों में पढ़ाई के प्रति लगाव बढ़ेगा। इस शैक्षणिक भ्रमण में विद्यालय के प्राचार्य गोवर्धन सिंह, प्रधान पाठिका अंजना जायसवाल, व्याख्याता आकिब आलम, स्मृति मिश्रा, एकता सिंह, आमरीन, शिक्षक में रुचि कुशवाहा,श्वेता कुंडू, हिमांशु शर्मा, सहायक शिक्षक सुरेखा कुमारी, ज्योति गुप्ता, काजल सोनी व रामकुमार निकले हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.