Indian Republic News

पिकअप हादसे में 4 हुई मृतकों की संख्या, 2 बच्चों के बाद 2 महिलाओं ने भी तोड़ा दम

0

- Advertisement -

भटगांव(IRN.24…) जिले के चेंद्रा चौकी अंतर्गत शादी के बाद चौथिया भोज खाकर लौटते समय पलट गई थी पिकअप, 35 लोग थे सवारसूरजपुर। शादी के बाद आयोजित चौथिया भोज कार्यक्रम में शामिल होने लटोरी के भण्डारपारा के लोग मंगलवार को पिकअप में सवार होकर ओड़गी के बिलासपुर गए थे। वहां से लौटने के दौरान रात में पिकअप पलट गई थी। हादसे में 2 बच्चों की मौत हो गई थी जबकि 20 लोग घायल हुए थे। बुधवार की देर शाम इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल 2 महिलाओं की भी मौत हो गई। इससे हादसे में मरने वालों की संख्या 4 हो गई है।सूरजपुर जिले के लटोरी चौकी अंतर्गत ग्राम भंडारपारा निवासी तलिंदर राजवाड़े की बेटी की शादी 6 दिन पहले ओडग़ी ब्लॉक के बिलासपुर में हुई थी। शादी के बाद 22 अप्रैल बेटी के ससुराल में चौथिया भोज का कार्यक्रम था। इसमें भंडारपारा से करीब 30 महिला पुरुष और बच्चे पिकअप में सवार होकर बिलासपुर गए थे।कार्यक्रम के बाद सभी मंगलवार की रात लौट रहे थे। करीब 10 बजे जिले के चेंद्रा चौकी के ग्राम बिसाही पोड़ी स्थित नकटी नाला मोड़ के पास पिकअप पलट गई थी।हादसे में गंभीर चोट लगने से पिकअप में सवार दिगंबर राजवाड़े (12) और पुन्नू चेरवा (13) की मौत हो गई थी। जबकि 20 लोग घायल हुए थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.