Indian Republic News

पालदनौली जंगल में हुए लूट मामले में मुख्य आरोपी सहित 2 गिरफ्तार।

0

- Advertisement -

सूरजपुर, डॉ प्रताप नारायण। दिनांक 17.10.2021 को ओड़गी थाना क्षेत्र के ग्राम पाल दनौली जंगल में रात्रि के वक्त तीन अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पीकप वाहन में सवार मुर्गा व्यवसायी से रूपये लूटने के मामले में पुलिस ने ईश्वर राजवाड़े, सुरेन्द्र राजवाड़े तथा गुलाम को गिरफ्तार किया था वहीं प्रकरण का मुख्य आरोपी ईश्वर केंवट उर्फ मोनू घटना के बाद से फरार था।
थाना ओड़गी व झिलमिली की संयुक्त टीम के द्वारा फरार आरोपी की पतासाजी लगातार की जा रही थी इसी बीच बीते दिन नई तकनीक की मदद से प्रकरण के फरार के मुख्य आरोपी ईश्वर केंवट उर्फ मोनू पिता द्धारिका प्रसाद उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम सरना, थाना रघुनाथनगर को सूरजपुर में घेराबंदी कर पकड़ा गया, पूछताछ पर उसने बताया कि लूट के षड़यंत्र में कमलेश यादव भी था जिसके बाद पुलिस ने आरोपी कमलेश यादव निवासी खालबहरा थाना चांदनी को भी गिरफ्तार किया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी ओड़गी रामसाय पैंकरा, थाना प्रभारी झिलमिली बसंत खलखो, प्रधान आरक्षक सोहरलाल पावले, आरक्षक राकेश सिंह, रामप्रसाद, सत्यनारायण सिंह, निलेश जायसवाल, विश्वजीत सिंह व दिनेश सक्रिय रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.