महेश कुमार (IRN.24…)
सूरजपुर/भैयाथान/बतरा/IRN.24… राज्य के प्रत्येक शासकीय विद्यालय में पालक-शिक्षक बैठक नियमित रूप से कराये जाने के निर्देश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दिये गये हैं।इसी के तारतम्य में सूरजपुर जिला कलेक्टर रोहित व्यास के आदेशानुसार, जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल के निर्देशानुसार, सहायक संचालक रवींद्र सिंहदेव के मार्गदर्शन में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बतरा में पालक शिक्षक सम्मेलन आयोजित किया गया ।
सम्मेलन का प्रारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य गोवर्धन सिंह ने बताया कि शिक्षक-पालक मेगा बैठक का उद्देश्य शिक्षक एवं पालकों के मध्य समन्वय, पालकों को उनके बच्चों के पढ़ाई में मदद हेतु समाधानात्मक कारक उपाय सुझाना तथा शासन द्वारा बच्चों को संचालित विभिन्न हितग्राही योजनाओं एवं शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन हेतु राज्य में संचालित विभिन्न कार्यक्रमों से पालकों को अवगत कराना है।शिक्षक-पालक मेगा बैठक के दौरान 13 बिंदुओं पर छात्र हित में शासन द्वारा संचालित योजनाओं, शिक्षा गुणवत्ता सुधार के लिये संचालित योजनाओं, अध्ययन-अध्यापन में आने वाली समस्याओं, सुचारू अध्यापन, ड्रॉपआउट या लंबी अनुपस्थिति वाले बच्चों की शाला में उपस्थित कराना, बेहतर परीक्षा परिणाम पर विस्तार से चर्चा की जायेगी। बैठक के दौरान विगत वर्ष की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा। बैठक में दिये गये सुझावों का पंजीकरण किया जाएगा।साथ ही प्राचार्य के द्वारा पालक शिक्षक बैठक में योजना, उद्देश्य और लाभ के बारे में बताया गया। इसके बाद बारह बिन्दु पर चर्चा करने हेतु विद्यालय के शिक्षकों को आमंत्रित किया। जिसमें शिक्षकों द्वारा मेरा कोना, छात्र दिनचर्या, बच्चें ने आज क्या सीखा, बच्चा बोलेगा बेझिझक, बच्चों की अकादमिक प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा ,साथ ही साथ विद्यालय की उपलब्धि के बारे में विस्तार से पालकों के बीच में चर्चा की। इसके साथ ही पुस्तक की उपलब्धता, बस्ता रहित शनिवार, कक्षा अनुरूप स्वास्थ्य परीक्षण, जाति, आय निवासी के संबंध में पालको को विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई।मुख्य अतिथि सुलोचिनी पैंकरा (जनपद अध्यक्ष) ने शिक्षा के महत्व को समझाते हुए सभी शिक्षक के साथ- साथ पालकों को प्रोत्साहित किया।इस सम्मेलन में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष हीरालाल राजवाड़े, पूर्व प्राचार्यद्वय डी. एन.जायसवाल, तुलसीराम राजवाड़े, सरपंच प्रतिनिधि आनंद सिंह आर्मो, संकुल समन्वयक लालसाय राजवाड़े, पालक अध्यक्ष संदीप जायसवाल, तथा प्रधान पाठिका सहित समस्त शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।