Indian Republic News

पांच दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला में शामिल होंगी पी. एम .श्री विद्यालय बतरा की शिक्षिका आमरीन

0

- Advertisement -

महेश कुमार(IRN.24…)

सूरजपुर/(IRN.24…)राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छ. ग. रायपुर द्वारा पीएम श्री योजना अंतर्गत विज्ञान ,प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग व गणित में शिक्षकों का क्षमता निर्माण करने के

लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में पीएमश्री विद्यालय के शिक्षकों की क्षमता में और वृद्धि करने के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट आफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर पुणे में विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है ।इस शिविर के लिए प्रदेश भर के 132 शिक्षकों का चयन किया गया है पीएमश्री बतरा विद्यालय की एक शिक्षिका सहित सूरजपुर जिले के 6 शिक्षकों का चयन किया गया है। इस संबंध में विद्यालय के प्राचार्य गोवर्धन सिंह बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि पैदा करना ,नवाचार को बढ़ावा देना साथ ही उन्हें उद्यमिता की ओर प्रेरित करना है। इस प्रशिक्षण में विज्ञान के विभिन्न विषयों पर विज्ञानियों एवं विषय विशेष सदियों द्वारा चर्चा व कार्यकलाप संपादित होंगे। इस विद्यालय से जीव विज्ञान की व्याख्याता अमरीन इस प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगी। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सहित प्रधान पाठिका अंजना जायसवाल ,व्याख्याता रागिनी जायसवाल, स्मृति मिश्रा ,एकता सिंह , आकिब आलम, नेहा सिंह ,फातिमा सोगरा शिक्षक रुचि कुशवाहा, श्वेता कुंडू, हिमांशु शर्मा, सहायक शिक्षक प्रियंका कुमारी, अमजद अली, ज्योति गुप्ता, काजल सोनी, सुरेखा कुमारी एवं विजय ठाकुर, धनंजय दुबे, राम कुमार ने बधाई प्रेषित की ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.