पत्थलगांव हादसे में मृतकों के परिजनों को ,50-50 लाख रुपए मुआवजा की घोषणा! घायलों की सुध लेने वाला कोई नहीं
जशपुर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पत्थलगांव हुई दर्दनाक दुर्घटना से छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है । जशपुर कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने घटना में मृत हुए लोगो के परिजनों को 50-50 लाख रुपये बतौर मुआवजा देने की राज्य सरकार की ओर से घोषणा कर दी है।पर घायलों हेतु किसी प्रकार की सहायता की कोई घोषणा नहीं की गई है । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने शनिवार को जशपुर जिला बन्द करने का ऐलान किया है।
कल दोपहर पत्थलगांव में माँ दुर्गा की की झांकी के दौरान जुलूस में श्रद्धालु मांदर की थाप में जस-गीतों पर थिरकते हुए मुख्यमार्ग से गुजर रहे थे और ठीक उसी समय एक तेज रफ्तार कार,जिसमें गांजा होने का शक हुआ और अफरा तफरी मे कार ने जुलूस में चल रहे श्रद्धालुओं को रौंद दिया.।जिसमे 4 लोगो की मौत हो गई और 20 लोग घायल हुए थे। 4 लोगो को गंभीर घायल अवस्था मे रायगढ़ रेफर किया गया ।