प्रतापपुर
राजस्व पटवारी संघ की हड़ताल के विरोध में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पटवारियों पर लगाए गए एस्मा कानून का अब छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के सभी राजस्व निरीक्षकों ने भी विरोध करना शुरू कर दिया है। मंगलवार को एक दिन का सामुहिक अवकाश लेकर सभी राजस्व निरीक्षक पटवारियों पर लगाए गए एस्मा कानून को गलत ठहराते हुए हड़ताल पर बैठे पटवारियों का समर्थन करने उनके धरना स्थल पर पहुंचे और दिन भर पटवारियों के साथ बैठे रहे। इनमें राजस्व निरीक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संतोष उपाध्याय, धर्मदेव लकड़ा, भारत प्रसाद, मनोज भगत, लक्ष्मी खलखो, मानस राज, धर्मेन्द्र राठौर, अभिषेक सिंह, धन साय नागेश व अन्य राजस्व निरीक्षक शामिल रहे।
इसके साथ ही पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा, भाजपा के जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल तथा राजेश यादव ने भी पटवारियों के धरना स्थल पर पहुंचकर उनका समर्थन किया। इस दौरान राजस्व पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार साहू ने कहा कि पटवारी संघ 15 मई से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है। हड़ताल की सूचना शासन को पूर्व में दे दी गई थी किंतु मंत्रालय में बैठे अधिकारी हड़ताल अवधि के दौरान संघ के प्रतिनिधियों से चर्चा किए बगैर ही तानाशाही रवैया अपनाते हुए हड़ताल को खत्म करने के लिए एस्मा लगाकर राजस्व पटवारी संघ को चुनौती देने का निंदनीय कार्य कर रहे हैं। प्रतापपुर राजस्व पटवारी संघ के अध्यक्ष बासुदेव माझी ने कहा कि सरकार इस मुगालते में न रहे की पटवारी एस्मा कानून से डर कर अपनी हड़ताल वापस ले लेंगे जब तक सरकार हमारी जायज मांगें पूरी नहीं कर देती तब तक हड़ताल जारी रखेंगे। वहीं पटवारियों के समर्थन में पहुंचे राजस्व निरीक्षकों ने कहा कि पटवारियों द्वारा की जा रही मांगें उचित हैं इसलिए वे पटवारियों की मांगों का समर्थन करते हुए एस्मा कानून का विरोध कर रहे हैं।