पच्चीस दिवसीय पतंजलि सह योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर दीक्षांत समारोह में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े जी का वैदिक रीति रिवाज से मनाया गया जन्मदिवस
सूरजपुर/भटगांव/IRN.24…योग ऋषि पूज्य स्वामी रामदेव जी महराज एवं आयुर्वेद के शिरोमणि पूज्य अचार्य बालकृष्ण जी की प्रेरणा से पतंजलि योग पीठ हरिद्वार के तत्वधान में संचालित पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान न्यास जिला सूरजपुर (छ.ग.) द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटगांव प्रांगण में आयोजित पच्चीस दिवसीय सह योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का समापन एवं दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े जी महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग, माननीय श्री राम सेवक पैकरा जी पूर्व गृहमंत्री, डॉक्टर मनोज पाणिग्रही, राज्य प्रभारी पतंजलि योग समिति, श्री राम शर्मा जी सह राज्य प्रभारी किसान सेवा समिति, शैलेन्द्र विशी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ योग एसोसिएशन , विदुषी श्री निधि श्री जी, श्री कमलेश सोनी जी संभाग प्रभारी भारत स्वाभिमान न्यास गरिमामई उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री महोदय का जन्म दिवस को आज वैदिक पद्धति से पतंजलि योग पीठ से पधारे पूज्य स्वामी नरेन्द्र देव जी महराज द्वारा वैदिक मंत्रों उच्चारण हवन के साथ मनाया गया। जिसमें उपस्थित सभी अतिथियों सहित सभी पतंजलि सह योग शिक्षकों जन सैलाब द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वस्थ दिर्घायु होने की मंगल कामना की गई।पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रामप्रताप राजवाड़े ने बताया कि इस आयोजन में पच्चास प्रतिभागियों ने सहयोग शिक्षक का प्रशिक्षण प्राप्त किया। पूज्य स्वामी नरेन्द्र देव जी की मार्गदर्शन में प्रायोगिक एवं सैद्धांतिक परीक्षा लेकर उत्तीर्ण सभी सह योग शिक्षकों को प्रमाण पत्र अतिथियों के कर कमलों से प्रदान किया गया। शिक्षित और दीक्षित सभी सह योग शिक्षकों ने प्रतिदिन योग करने और कराने का संकल्प लिया। पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी डॉक्टर मनोज पाणिग्रही जी द्वारा मंत्री महोदय के समक्ष प्रस्ताव रखा गया कि प्रत्येक ग्रामों में योग वाटि का निर्माण करने और वहां प्रतिदिन योग कक्षा संचालित हो उसके लिए पतंजलि योग समिति सहयोग करेगी । मंत्री जी ने अपने उद्बोधन में योग को बढ़ावा दिये जाने की बात कही गई भविष्य में बहुत जल्द ही योग आयोग की गठन कर योग सेवा को आगे बढ़ाया जाएगा। और कहा जन्म दिवस के अवसर पर केक काटने की परम्परा को बंद कर वैदिक पद्धति से जन्म दिवस मनाए जाने पर जोर दिया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए योगाचार्य रामप्रताप राजवाड़े, ठाकुर राजवाड़े , राजेंद्र पाठक, अशोक जयसवाल, श्रीकांत पांडे , राजेश जयसवाल,शंभू नारायण देवांगन , प्रदीप पैकरा, अम्बिका प्रसाद राजवाड़े, पी आर तोमर,ओमप्रकाश गुप्ता, प्रमिला गुप्ता, कमल जयसवाल, सूरज गुप्ता नगर अध्यक्ष, मनिक चंद गुप्ता , भटगांव थाना प्रभारी जे .एस .कवर एवं थाना स्टाफ मौजूद रहे।