सूरजपुर-(IRN.24)
पचिरा/ परीक्षा देकर लौट रहे ओम साहू पिता विजय साहू उम्र लगभग 16 वर्ष 11वीं का छात्र था जो पेपर देने के बाद चार दोस्तों के साथ नहाने चले गए इसी दौरान एक की डूबने से मौत हो गई जिससे लोगों में शोक का माहौल बना हुआ है।
आज दिनांक 27/0 3/2024 को लगभग 12:30 बजे अपने साथियों के साथ 11वी की परीक्षा देकर वापस लौट रहे थे तभी अपने साथियों के साथ नहाने नदी में गए जिससे एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई सूचना पर डी डी आरिफ की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे जिला सेनानी संजय गुप्ता के मार्गदर्शन में टीम प्रभारी बीरबल गुप्ता, ब्रिज बिहारी, धीरेंद्र, देवनारायण, कृष्ण सिंह, धनसाय नेताम, शिवनारायण, दिनेश, तुलेश्वर, बेला, तामेश्वर, शिव मार्को द्वारा ओम साहू पिता विजय साहू उम्र लगभग 16 वर्ष थाना सूरजपुर को सुपुर्द किया गया घटना पचीरा नैनपुर एनीकेट की घटना है।