पंचायत स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, अतिथियों ने बल्ले और गेंद से दिखाया अपना हुनर
सूरजपुर/भटगांव/IRN.24…– प्रत्येक वर्ष की भाती इस वर्ष भी स्व. गोपाल राम पैकरा के स्मृति में ग्राम पंचायत कसकेला- करसु में पंचायत स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट कसकेला मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को शुभारंभ किया गया। उद्घाटन मुकाबला केवरा व हर्राटिकरा के बीच खेला गया। इस आयोजन मे बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य महेश्वर पैकरा व बतौर विशिष्ट अतिथि द्वारपाल पैकरा, संजू सिंह टेकाम, टिकेश राजवाडे, अनूप जायसवाल, आनंद सिंह,अनिल कुमार, रामशरण पैकरा उपस्थित हुए। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व गेंद से बल्ले को हिट कर मुकाबले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महेश्वर पैकरा ने कहा कि खेल के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को अवसर प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य को लेकर अनुकूल वातावरण और सुविधा उपलब्ध कराना है। वहीं विशिष्ट अतिथि संजू सिंह टेकाम व भाजयुमो उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल ने खिलाड़ियों के लिए ऐसे आयोजन करना खिलाड़ियों के लिए उत्साह बढ़ाने वाला है। खेल में हार जीत लगा रहता है खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए। यह प्रतियोगिता में प्रथम इनाम 25,000 एवं द्वितीय इनाम 12,500 रखा गया है। प्रतियोगिता में अलग-अलग 16 टीम में भाग लेंगे।इस अवसर पर आयोजक अबुल अंसारी, जय रवि, बीरेंद्र, मनोज, अमन, रिंकू, जुगेश, गमलेश्वर पैकरा, लक्ष्मण बंजारा, जुगन राम,शिवकुमार व आदि उपस्थित थे।