पंचायत मंत्री सिंहदेव की सदन में बड़ी कार्यवाही-14 वन अधिकारीयों के निलंबन की घोषणा तथा गड़बड़ी की बात सिंहदेव ने स्वीकार की
रायपुर।छत्तीसगढ़ के पंचायत मंत्री टी. एस. सिंहदेव ने आज सदन में बड़ी कार्यवाही की घोषणा कर विभाग में हुई गड़बड़ी की बात स्वीकारते हुए 14 वन अधिकारी तथा रिटायर्ड DFO पर कार्यवाही करने की घोषणा की है।
मामला मरवाही वनमंडल की स्टापडेम एवं पुलिया निर्माण में अनियमितता की है जिस पर विधायक गुलाब कमरों ने मुद्दे को सदन में उठाया। जिस पर पंचायत मंत्री टी. एस. सिंहदेव ने इस मामले में हुई गड़बड़ी को स्वीकार किया तथा 14 वन अधिकारियों औऱ कर्मचारियों को निलंबित करने का फरमान जारी कर दिया जिसमे जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र ठाकुर भी शामिल हैं।
पंचायत मंत्री सिंहदेव ने सदन में बताया कि गड़बड़ी में शामिल रहे तत्कालीन डीएफओ पर भी कार्यवाही की अनुशंसा समन्वय में भेजी जाएगी।डीएफओ रिटायर्ड अधिकारी राकेश मिश्रा पर भी वसूली की कार्यवाही की जाएगी साथ ही के पी डिंडौरी, गोपाल जांगड़े से भी मामले पर स्पस्टीकरण माँगने की कार्यवाही भी की गई है।