कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत सभाकक्ष सूरजपुर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, महिला एवं बाल विकास, जल जीवन मिशन सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।
कलेक्टर श्री जयवर्धन ने प्रधानमंत्री आवास योजना की विस्तार से समीक्षा करते हुए अधिकारियों को शत-प्रतिशत हितग्राही पंजीयन एवं निर्माण कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आवास मित्रों को पूरी सक्रियता से कार्य करने की बात कही और निर्माण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। जनपदवार समीक्षा के दौरान जहां अपेक्षित प्रगति नहीं हुई, वहां जल्द लक्ष्य प्राप्त करने को कहा गया। इसके अलावा आवासों का जियो टैग शीघ्र करवाने के निर्देश दिए।
मनरेगा योजना के अंतर्गत कराए गए निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। वहीं स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता गतिविधियों को प्रभावी ढंग से लागू करने हेतु गड्ढों की भराई, कूड़ा निपटान, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन शेड, व्यक्तिगत एवं सामुदायिक शौचालय निर्माण जैसे कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) की समीक्षा के दौरान “लखपति दीदी” योजना को विस्तार देने, महिला समूहों को उद्यमिता से जोड़ने एवं उनकी आय वृद्धि के उपायों पर भी चर्चा हुई। साथ ही ब्रांडिंग और प्रोडक्ट निर्माण के माध्यम से दीदियों को सशक्त बनाने की रणनीति तैयार करने को कहा गया।
बैठक में विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाएं जैसे जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, मुद्रा योजना, आयुष्मान भारत योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए हितग्राहियों को इन योजनाओं से जोड़ने के निर्देश दिए गए। साथ ही जल जीवन मिशन, कृषि, ग्रामीण सड़क, और स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति पर भी चर्चा की गई। वर्षा ऋतु को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में स्वच्छता सर्वेक्षण, ओडीएफ वेरिफिकेशन, फीडबैक, सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई, नालियों की नियमित निकासी, शासकीय भवनों एवं हैंडपंप के आसपास स्वच्छता बनाए रखने पर विशेष बल दिया गया।
बैठक में जिला पंचायत के अधिकारी, सभी जनपद सीईओ, अभियंता तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।