न्यूयॉर्क: अब सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी प्रथम पूजनीय भगवान गणेश के नाम की सड़क देखने को मिलेगी. अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक प्रख्यात और प्रमुख मंदिर के बाहर की सड़क का नाम ‘गणेश टेम्पल स्ट्रीट’ रखा गया है. पहले इस जगह का नाम ब्राउन स्ट्रीट था, जिसे बदलकर गणेश टेम्पल स्ट्रीट किया गया है. न्यूयॉर्क जैसे बड़े शहर में भगवान गणेश के नाम की सड़क होना हिंदू धर्म के लोग और भारत के लिए गर्व की बात है.
उत्तर अमेरिका की हिंदू मंदिर सोसायटी ‘महा वल्लभ गणपति देवस्थानम्’ की स्थापना 1977 में हुई थी. इसे गणेश टेम्पल के नाम से जाना जाता है जो उत्तरी अमेरिका में हिंदुओं का पहला और सबसे पुराना मंदिर माना जाता है. यह हिंदू मंदिर फ्लशिंग, क्वींस काउंटी में स्थित है. मंदिर के बाहर की सड़क का नाम बाउने स्ट्रीट है, जो अमेरिका के धार्मिक स्वतंत्रता के पैरोकार तथा दासता-रोधी आंदोलन के अग्रदूत जॉन बाउने के नाम पर है।
शनिवार को एक विशेष समारोह में इस सड़क का नाम प्रसिद्ध गणेश मंदिर के सम्मान में ‘गणेश टेम्पल स्ट्रीट’ रखा गया. इस समारोह में न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूत रणधीर जायसवाल, क्वींस बॉरो के अध्यक्ष डोनोवैन रिचर्ड्स, न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स के कार्यालय में व्यापार, निवेश और नवोन्मेष के उपायुक्त दिलीप चौहान समेत कई लोग शामिल हुए. जायसवाल ने इस मौके पर कहा कि सड़क का एक और नाम रखना सिर्फ जश्न की बात नहीं है बल्कि यह उस कड़ी मेहनत को भी दिखाता है जो इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए की गई है.
अमेरिका में किसी स्ट्रीट का नाम हिंदू देवी-देवताओं के नाम पर रखे जानें के बाद वहां के स्थानीय लोगों मे इसको लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है. लोग सोशल नेटवर्किंग साइट स्ट्रीट के बदले हुए नाम की तस्वीरों और वीडियोज को शेयर कर रहे हैं. कुछ लोगों ने वीडियो को शेयर कर इमोशनल मैसेज भी लिखे हैं.