महेश कुमार ठाकुर-IRN.24
ग्राम बतरा में संचालित प्रतिष्ठित विद्यालय स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के बच्चों ने करंजी चौकी, थाना विश्रामपुर के टी आई प्रदीप सर,उप निरीक्षक मनोज द्विवेदी एवं अधिकारियों को बच्चों ने राखी बांधी।दरअसल, सावन का महीना चल रहा है और रक्षाबंधन का त्योहार पास है. ऐसे में सभी बहनें अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए बेहद उत्सुक हैं. पुलिस भी हमारे आई समाज में एक बड़े भाई की तरह भूमिका निभातें है. अर्थात गलत करने से रोकते है. अपराधियों से हमारी सुरक्षा भी करते है. इसी संदेश को देने के लिए करंजी टी आई के कार्यालय में छोटे-छोटे बच्चे अपने टीचर्स के साथ पहुंचे और उन्होंने करंजी टी आई ,उप निरीक्षक मनोज द्विवेदी के साथ सभी अधिकारियों और पुलिस जवानों को राखी बांधी.प्राचार्य श्री गोवर्धन सिंह जी के मार्गदर्शन में बच्चों ने समाज में एक बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया। ये नन्हें बच्चे राखी बाँधते हुए उनके चेहरे पर बेहद खुशी थी और कई लोग तो भावुक भी हो गए.ये सभी के लिए एक अच्छा संदेश है कि इसके माध्यम से यह संदेश भी सभी के लिए है कि आम लोग भी पुलिस से किसी प्रकार की कोई झिझक ना रखें. यदि आपकी कोई समस्या है तो बेझिझक होकर पुलिस के सामने अपनी समस्या को बताएं. मन में पुलिस के प्रति कभी कोई सवाल ना रखें क्योंकि पुलिस भी आपकी एक मित्र है।