Indian Republic News

निलंबित आईपीएस जीपी सिंह की रिमांड अवधि बढ़ी

0

- Advertisement -

रायपुर। निलंबित आईपीएस जीपी सिंह की रिमांड अवधि 28 फरवरी तक बढ़ाई गई है. बता दें कि पिछले एक महीने से जीपी सिंह जेल में बंद हैं. गौरतलब है कि 1 जुलाई, 2021 की सुबह 6 बजे ACB-EOW की टीमों ने रायपुर, राजनांदगांव और ओडिशा में सहयोगियों समेत जीपी के सभी ठिकानों पर एक साथ छापा मारा था. छापेमारी में 5 करोड़ की चल-अचल संपत्ति का खुलासा हुआ और 10 करोड़ की संपत्ति मिलने की आधिकारिक जानकारी दी गई. इसके अलावा आपत्तिजनक दस्तावेज भी मिलने का पर्दाफाश हुआ. इस आधार पर रायपुर कोतवाली में IPS जीपी सिंह पर राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया. इसका चालान कोतवाली पुलिस पहले ही कोर्ट में पेश कर चुकी है. मामला कोर्ट में विचाराधीन है और आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो रायपुर में आय से अधिक संपत्ति और भष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 201,467,471 के आरोप में निलंबित आईपीएस जीपी सिंह का प्रकरण दर्ज है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.