Indian Republic News

निर्माण विभाग के कार्याे की कलेक्टर ने ली मासिक समीक्षा बैठक

0

- Advertisement -

विभागीय अधिकारी निर्माण कार्यों के प्रगति की करें सतत समीक्षा- कलेक्टर

सूरजपुर(IRN.24…)कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन द्वारा आज सर्व निर्माण विभाग के कार्याे की मासिक समीक्षा बैठक ली। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग से बैठक की शुरुआत की गई जिसमें विभाग अंतर्गत जिले मे चल रहे निर्माणाधीन कार्याे से संबंधित अद्यतन जानकारी ली गई। कन्या छात्रावास, बालक छात्रावास, पोस्ट मैट्रिक आदिवासी छात्रावास व एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अंतर्गत चल रहे कार्यों के वर्तमान वस्तुस्थिति की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। जिन निर्माण कार्याे मे संतोषजनक प्रगति नहीं है, उनसे संबंधित ठेकेदारों को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिये गए। लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी विभागीय अधिकारियों को निर्माण कार्यों की प्रगति पर सतत समीक्षा करने के निर्देश दिए।जो निविदा प्रकियाधीन है, उन्हें शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को फील्ड पर उतरकर कार्यों पर कड़ी नजर रखने तथा अच्छी गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में कार्य की पूर्णता सुनिश्चित करने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने ठेकेदारों से निर्धारित समयावधि में सभी तरह के निर्माण कार्यों को पूरा कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने विभागीय अभियंताओं को कार्यों के बेहतर, शीघ्र एवं परिणाममूलक क्रियान्वयन के लिए अपनी इंजीनियरिंग और प्रशासनिक कौशल का दक्षता से उपयोग करने के निर्देश दिए। सेतु विभाग के निर्माण कार्याे के भी समीक्षा की गई। जिसमें जिले अंतर्गत स्वीकृत सेतु कार्यों की अद्यतन जानकारी दी गई। जिसमें जिले अंतर्गत बिलासपुर ओड़गी मार्ग पर रेहण्न नदी पर बन रहे उच्च स्तरीय पुल व पहुंच मार्ग, लांजित से पुमकी मार्ग पर बनधारा नाला पर उच्चस्तरीय पुल व पहुंच मार्ग, पीढ़ा – बरौल मार्ग पर सुतिया नाला पर उच्च स्तरीय पुल व पंहुच मार्ग और बीरमताल से उमेश्वरपुर पर उच्च स्तरीय पुल व पंहुच मार्ग की जानकारी ली गई। इस समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री जयवर्धन ने आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क, मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क, नेशनल हाइवे, छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विस कार्पाेरेशन, हाउसिंग बोर्ड, सेतु विभाग और विद्युत विभाग के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी सम्बंधित जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि पूर्ण हो चुके निर्माण कार्यों को शीघ्रातिशीघ्र सूचीबद्ध करें । इसके अलावा उन्होंने पूर्ण हो चुके निर्माण कार्याे व सुशासन तिहार की अवधि मे पूर्ण होने वाले सभी निर्माण कार्यों का आमजनों के हित को देखते हुए शीघ्र लोकार्पण करवाने के निर्देश दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.