Indian Republic News

निर्माणाधीन पीएम आवास का सीईओ जिला पंचायत ने किया निरीक्षण

0

- Advertisement -

सूरजपुर/(IRN.24…) प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण केंद्र एवं राज्य सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट है। जिसकी सतत् निगरानी एवं समीक्षा हो रही है। उक्त तारतम्य में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू ने जनपद पंचायत भैयाथान के ग्राम पंचायत जूर, सिरसी, खोपा एवं कसकेला में प्रवास के दौरान पीएम आवास के तहत् बन रहे घरों का अवलोकन किया और इसकी मैदानी हकीकत जानी। उन्होंने पीएम आवास के पूर्णता, स्वीकृति, आवास प्लस सर्वे एवं हितग्राहियों के भुगतान आदि की जानकारी उपस्थित अधिकारियों से ली। हितग्राहियों से बात करने के दौरान उन्होंने जल्दी आवास पूर्ण करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। हितग्राहियों के मिस्त्री की समस्या के समाधान के लिए एसडीओ एवं तकनीकी सहायक को निर्देशित किया गया। आवास प्लस के तहत् चल रहे सर्वे के लिए निर्देशित किया गया कि समस्त पात्र परिवारों का सर्वे 30 अप्रैल तक पूर्ण हो जाए, सभी यह सुनिश्चित करें। जिले में बड़ी संख्या में आवास स्वीकृत हुए है, जिन्हें अविलंब समय पर पूर्ण करने का राज्य से लक्ष्य प्राप्त है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी,  इसी प्रकार अगर हितग्राही द्वारा कार्य कर लिया जाता है तो उनके अगले किस्त का भुगतान तत्काल जारी कर दिया जाए। अभिसरण से मिलने वाली 90 मानव दिवस की मजदूरी राशि भी हितग्राहियों को निर्माण के आधार पर प्रदाय कर दिया जाए। बैंको से समन्वय कर राशि जल्द प्राप्त होने की व्यवस्था करने के साथ साथ हितग्राहियों के आवासों में मार्गदर्शिका अनुसार लोगो लगाने के लिए निर्देशित किया गया। चौपाल के माध्यम से एक एक हितग्राही एवं वार्ड पंचों से आवास निर्माण के लिए चर्चा किया गया। किसी भी स्तर पर शिकायत के लिए जवाबदेह अधिकारी/कर्मचारी जिम्मेदार होंगे। उक्त दौरे में पीएम आवास के जिला समन्वयक, सीईओ जनपद पंचायत, एसडीओ आरईइस, पीओ मनरेगा, बीसी पीएम आवास, तकनीकी सहायक, सरपंच, आवास मित्र एवं अन्य कर्मचारी/जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.