Indian Republic News

निर्धारित समय पर आवास पूर्ण करने की दी समझाइश

0

- Advertisement -

दतिमा मोड़/IRN.24…/- प्रधानमंत्री आवास योजना का सतत् निगरानी एवं समीक्षा हो रही है। बता दे कि जनपद पंचायत भैयाथान के ग्राम राई में 157 आवास की स्वीकृति हुई है। ग्राम के पंचायत सचिव देवनारायण राजवाडे, भरत राजवाडे, अखलेश शुक्ला, सुकिल यादव द्वारा राई में बन रहे आवासों का अवलोकन किया। उन्होंने पीएम आवास के पूर्णता, स्वीकृति, आवास प्लस सर्वे एवं हितग्राहियों के भुगतान के विषय मे जानकारी दी। हितग्राहियों से बात करने के दौरान उन्होंने जल्दी आवास पूर्ण करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों से चर्चा की और निर्माण कार्य में अच्छी गुणवत्ता की सामग्री उपयोग करते हुए निर्धारित समय-सीमा में कार्य को पूर्ण करने समझाइश दी। मनरेगा से मिलने वाली 90 मानव दिवस की मजदूरी राशि भी हितग्राहियों को निर्माण के आधार पर प्रदाय कर दिया जावेगा। लाभुक द्वारा आवास का राशि लेकर आवास नहीं बनाने वाले को एक सप्ताह के अंदर आवास निर्माण कार्य पूर्ण करने को सख्त निर्देश दिया गया है। इसके बाद भी आवास पूर्ण नहीं करने वाले लाभुको के विरुद्ध राशि वसूली हेतु कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। जिन लाभुकों को 60 दिन पहले राशि दी जा चुकी है, लेकिन अब तक आवास अधूरे हैं, उन्हें नोटिस जारी किया गया। नोटिस में कहा गया है कि एक सप्ताह के भीतर प्रगति नहीं दिखी, तो उनके खिलाफ सरकारी राशि को अकारण अपने पास रखने और गबन के आरोप में कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.