Indian Republic News

नियम विरुद्ध निर्माण कार्य, आम जनता परेशान – जरही

0

- Advertisement -

सूरजपुर/जरही:–नगर पंचायत जरही के अंबिकापुर बनारस मुख्य मार्ग पर मुरूम गिरने के पश्चात मुख्य सड़क के दूसरी ओर सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए जेसीबी मशीन से खुदाई की गई जिससे जरही के मुख्य बाज़ार का अंबिकापुर बनारस मुख्य मार्ग में गाड़ियों को गुजरने में परेशानी हो रही है।दिसंबर माह में बदकिस्मती से वैसे भी हादसों का दौर जारी है वही नगर पंचायत जरही के द्वारा अंबिकापुर बनारस मुख्य मार्ग को एक ओर मुरूम डाल दिया गया है वहीं दूसरी ओर सड़क के किनारे सीसी रोड निर्माण के लिए खोदकर गड्ढा कर दिया गया है लगभग 100 मीटर तक सड़क की यही स्थिति बना दी गई है अब समस्या यह हो रही है कि लोगों को वाहनों को साइड लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वही दुकानों के सामने गड्ढा होने से लोग अब सड़क पर ही बाइक खड़ी कर रहे हैं जिसके कारण चालकों को और परेशानी हो रही है स्टेट हाईवे होने के कारण बड़ी छोटी गाड़ियों का आना-जाना इस मार्ग पर लगा रहता है वहीं एसईसीएल क्षेत्र होने से कोयला परिवहन में लगे भारी भरकम गाड़ियों का भी इस मार्ग पर 24 घंटे चलना होता है देखा जाए तो रात भर इस सड़क पर गाड़ियां चलती है ऐसे में सड़क के दोनों किनारो पर एक ओर गड्ढा खोदकर दूसरी ओर मुरूम बिछा देने से सड़क सकरी हो चली है जिसके कारण कहीं न कहीं नगर पंचायतका कार्य हादसों को आमंत्रण दे रहा है।

किसकी अनुमति से किराया गया मुरूम ?

सवाल यह है कि स्टेट हाईवे के किनारे मुरूम गिराने की क्या आवश्यकता पड़ गई? और किसकी अनुमति से राज्य मार्ग के किनारे मुरूम गिराया गया? नई सड़क निर्माण के बाद तो सड़क किनारे मुरूम डालते देखा जाता है या ग्राम पंचायतों में सड़क के किनारे मिट्टी मुरूम डालकर पैसे बनाने की योजना देखी गई है लेकिन नगर पंचायत में वह भी अंबिकापुर बनारस राज्य मार्ग पर सड़क किनारे मुरूम डालना क्या सही है यह तो जांच का विषय है सूत्रों की जानकारी के अनुसार नगर पंचायत में मिली भगत से अनियमितता का दौर प्रारंभ हो चला है।

मामले की जानकारी नपं से लेने के बाद लगा जेसीबी

सड़क के पर मुरम के कारण प्रभाव पड़ने की जानकारी नपं से लेने के पश्चात मशीन द्वारा सड़क किनारे डाले गए मुरूम को समतली करने का कार्य किया जाने लगा ताकि रोड के लेवल पर मुरूम आ सके नहीं तो उससे पूर्व सड़क के लेवल से ऊपर तक मुरूम डाला हुआ था जिसे आनन फानन में मशीन द्वारा फैलाने का कार्य जानकारी लेने के बाद किया जाने लगा फिर भी पूरी तरह से सड़क पर मुरूम का समतलीकरण नहीं हो सका।

बयान

आपके माध्यम से जानकारी प्राप्त हो रही है इसकी जानकारी ली जाएगी प्रस्तावित कार्य एवं नियम अनुरूप किए गए कार्यों का ही भुगतान कराया जाएगा। अप्रस्तावित कार्यों का भुगतान नहीं किया जाएगा साथ ही अगर कार्यों में अनियमितता पाई गई तो नियमानुसार कार्यवाही भी की जाएगी।

ललिता भगत एसडीएम प्रतापपुर, जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़।

Leave A Reply

Your email address will not be published.