Indian Republic News

नहीं होंगे सांस्कृतिक आयोजन, अंतर्राज्यीय सीमा से जुड़ाव के कारण संक्रमण बढ़ने की आशंका

0

- Advertisement -


एस.एम. पटेल
बलरामपुर
बलरामपुर जिले में प्रतिवर्ष मकर संक्रांति के पावन अवसर पर तातापानी महोत्सव व मेले का आयोजन किया जाता है। लोक आस्था के इस पर्व में स्थानीय लोगों के साथ-साथ आसपास के सीमावर्ती राज्यों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। वर्तमान में कोविड-19 के प्रसार की तीव्रता को देखते हुए सांस्कृतिक आयोजनों व कार्यक्रमों पर रोक लगाई गई है। मेला व आयोजन समिति ने कलेक्टर से मुलाकात की और मकर संक्रांति के अवसर पर तातापानी में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सामान्य पूजा-अर्चना करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। प्राप्त आवेदन पर कलेक्टर कुन्दन कुमार ने धार्मिक आस्था व तातापानी के महत्व को देखते हुए एसडीएम बलरामपुर को सुसंगत आदेश जारी करने के निर्देश दिये हैं। मेला समिति ने कोविड संक्रमण को देखते हुए किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक गतिविधि का आयोजन न करने पर सहमति जताई है। आगे की परिस्थिति व संक्रमण दर को देखते हुए कड़ी पाबंदियों व सादगी के साथ ही मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना व धार्मिक गतिविधियां आयोजित की जायेगी। जिले की सीमा 3 राज्यों से जुड़ी होने के कारण किसी भी सांस्कृतिक गतिविधि के आयोजन से संक्रमण के प्रसार की आशंका बनी रहेगी जिससे अप्रिय स्थिति निर्मित हो सकती है। मेला समिति का मानना है कि संक्रमण दर बढ़ने से स्थिति अनियंत्रित हो सकती है, इसलिए मेला समिति ने सीमित उपस्थिति व सादगी के साथ संक्रांति परब आयोजित करने की मंशा जाहिर की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.