अंबिकापुर: नहीं थम रही लोगों की लापरवाही, वैक्सीनेशन सेंटर में उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां…
राहुल शुक्ला, अंबिकापुर: शहर के वैक्सीनेशन सेंटरों में लोगों की भारी भीड़ लग रही है। शासन द्वारा किए गए तमाम प्रयास विफल नजर आ रहे हैं । लोग वैक्सीन लगवाने के उत्साह में सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल भी पालन नहीं कर रहे हैं । यह नज़ारा हमें भगवानपुर स्थित वैक्सीनेशन सेंटर में देखने को मिला। इस तरह की लापरवाही से संक्रमण के मामलों में नियंत्रण नहीं हो पा रहा।जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारियों के लाख प्रयासों के बावजूद लोग लापरवाही करते नहीं थक रहे हैं चाहे वह दुकान खोल कर सामान बेचने का मामला हो या फिर एक साथ ठेले लगाकर फल व सब्जी बेचने का मामला।
इसी तरह की लापरवाही की वजह से जिला प्रशासन द्वारा लगातार लॉकडाउन को बढ़ाया जा रहा है और अब उसकी मैं मियाद 31 मई कर दी गई है। जिससे सभी मध्यम वर्ग व छोटे व्यापारियों की कमर टूट चुकी है ,आर्थिक तंगी से गुजर रहे लोगों के पास अब कोई भी रास्ता दिखाई नहीं दे रहा है।
लगातार लॉक डाउन की बढ़ती मियाद से उनकी उम्मीदें टूट रही हैं । प्रशासन को कुछ कठोर कदम उठाने की जरूरत है जिससे लोगों की लापरवाही थम सके और कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके।