नगर की महिला व एक अन्य का आरोप असफाक ठग ने लिए 45 लख रुपए, थाने में हुई शिकायत
सूरजपुर/IRN.24… जिले के काफी लोगो को करोड़ो रूपये का चूना लगाने वाले चर्चित ठग असफाक उल्ला के द्वारा ठगे गए लोगो की लिस्ट लम्बी होती जा रही है। रकम डबल करने के लालच में लोग अपनी आड़ी पूंजी लगाकर अब पछता रहे है। कई ऐसे लोग है जो उज़के घर का चक्कर लगा रहे तो उन्हें पैसे के एवज में धमकियां मिल रही है और थक हार कर लोग अब थाने की शरण मे जाकर अपनी खोई आड़ी पूंजी वापस दिलाने की गुहार लगा रहे है। ठगी की कई शिकायतों के बावजूद ठग अशफाक पुलिस की पहुंच से दूर है। लोगो की शिकायतों की लंबी फेहरिस्त होने से लग रहा है कि ऐसा कोई सगा नही जिसे अशफाक ने ठगा नही… अथ जिस ढंग से अशफाक से ठगी के शिकार लोग सामने आ रहे उससे तो यही कहावत चरितार्थ होता दिख रहा है शिवप्रसादनगर के चर्चित ढंग के शिकार दो और लोग सामने आए है। जिन्होंने कोतवाली में एक लिखित शिकायत देकर करीब 45 लाख ठगी का आरोप लगाया है नगर के मानपुर के अल्ताफ अली व फरहत नाज ने आरोप लगाया है कि इस ठगी के धंधे में केवल अशफाक पिता पुत्र ही नही बल्कि समूचा परिवार शामिल है, जो गिरोह बना कर लीगी को ढंग रहे थे। अल्ताफ व फरहत नाज ने कहा है कि अब जब वे पैसा वापस मांगने जा रहे है तो उन्हें तरह तरह की धमकी दी जा रही है। अल्ताफ अली के अनुसार 52 दिन में रकम दुगुनी करने के नाम पर उससे 10 लाख रुपये लिए है जिसे उन्होंने साढ़े सात लाख का चेक व ढाई लाख रुपये नगद दिए है इसी तरह फरहत नाज के अनुरका उन्होंने 20 लाख व 15 लाख रुपए दिए है। इनकी रकम 60 दिन में दुगुनी होनी थी दिनब दिन अशफाक से ठगी के शिकार हुए लीग सामने आ रहे है। अथ तक आधा दर्जन लोग सामने आ चुके है कुछ मामलों में पुलिस ने अपराध भी दर्ज किया है। मगर गिरफ्तारी के नाम पर पुलिस के हाथ खाली है। गिरफ्तारी कब होगी…? रकम वापस मिलेगा या अध केवल हाथ मलते रह जाना है इन तमाम पहलुओं को लेकर लोग चिंतित है।