Indian Republic News

नशे से आजादी पखवाड़ा अभियान के तहत सूरजपुर पुलिस ने नशे के कारोबार में लिप्त 4 लोगों को किया गिरफ्तार। नशीली कफ सिरप 47 नग, इंजेक्शन 98 नग सहित 2 गिरफ्तार, थाना जयनगर पुलिस की कार्यवाही। 1 किलो 150 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित 2 गिरफ्तार, चौकी लटोरी पुलिस की कार्यवाही।

0

- Advertisement -

मुकेश कुमार /सूरजपुर -पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देश पर अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी है। नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) नई दिल्ली व पुलिस मुख्यालय रायपुर के द्वारा 12 जून से 26 जून 2022 तक नशे से आजादी पखवाड़ा अभियान चलाने के निर्देश दिए है। दिनांक 16.06.2022 को थाना जयनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम पार्वतीपुर एनएच-43 किनारे जंगल के पास 2 व्यक्ति अवैध नशीली दवाई लेकर बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रही है अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में थाना जयनगर की पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर ग्राम पार्वतीपुर एनएच-43 किनारे जंगल के पास घेराबंदी कर सद्दाम हुसैन पिता मो. सकूर उम्र 30 वर्ष निवासी दतिमा, चौकी करंजी व मनोज कुशवाहा पिता स्व. भारत कुशवाहा उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम करवां, चौकी लटोरी को पकड़ा जिनके कब्जे से ई-स्कूफ कफ सिरप 36 नग, रेक्स कफ सिरप 11 नग, एविल इंजेक्शन 41 नग, डिजेप इंजेक्शन 20 नग व रेक्सोजेसिक इंजेक्शन 37 नग कुल 47 नग कफ सिरप व 98 नग नशीली इंजेक्शन जप्त किया गया जिसकी बाजारू कीमत करीब 70 हजार रूपये है। मामले में धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर सुभाष कुजूर, एसआई दिनेश राजवाड़े, एएसआई प्रवीण राठौर, प्रधान आरक्षक अशोक साहू, आरक्षक रमेश कसेरा, राजकुमार पासवान, विकास मिश्रा व सैनिक जहांगीर सक्रिय रहे वहीं दूसरे मामले में चौकी लटोरी पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि सिलफिली से दो व्यक्ति मोटर सायकल में मादक पदार्थ गांजा लेकर बिक्री करने महेशपुर की तरफ आ रहे है। सूचना पर चौकी लटोरी पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम महेशपुर घोलडेगा नाला के पास घेराबंदी कर मोटर सायकल सहित सुनील तिवारी पिता परमानंद तिवारी उम्र 38 वर्ष व सुमित दास उर्फ बंटी पिता सुखलाल 23 वर्ष निवासी सखौली, थाना दरिमा जिला सरगुजा को पकड़ा जिनके कब्जे से 1 किलो 150 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया जिसकी बाजारू कीमत करीब 24 हजार रूपये है। मामले में गांजा व परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर दोनों आरोपियों का गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी लटोरी धनंजय पाठक, एएसआई मनोज पोर्ते, प्रधान आरक्षक उदय सिंह, आरक्षक शिव राजवाड़े, अमलेश्वर कुमार व ललन सिंह सक्रिय रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.