Indian Republic News

नशे के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को दिए निर्देश।

0

- Advertisement -

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारियों को दिनांक 4 से 10 जनवरी 2023 तक अभियान चलाकर अवैध शराब, नशीले मादक पदार्थ की बिक्री करने एवं पीने वालों के खिलाफ तथा सड़क दुर्घटना न हो इसे ध्यान में रखते हुए शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। जिसके बाद से ही पुलिस की सख्ती देखी जा रही है। मादक पदार्थ एवं नशीली दवाईयों के विरूद्ध कार्यवाही के साथ ही नियमों की अनदेखी करने वाले बीड़ी सिगरेट व बीड़ी पत्ती की बिक्री करने वाले दुकानदार के विरूद्ध संयुक्त रूप से अभियान चलाकर कोटपा के तहत चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को गांव शहर में जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्या-शिकायतों का समाधान करने, नशे से होने वाले हानियों के बारे में जनजागरूकता अभियान चलाने, साइबर अपराध के बारे में जानकारी देकर उन्हें जागरूक करने एवं साइबर प्रहरी कार्यक्रम से जुड़ने हेतु प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए है।
बीते दिन जिले की पुलिस विभिन्न स्थानों पर वाहन चेकिंग कर वाहन चालक शराब का सेवन किए है अथवा नहीं इसकी बारीकी से जांच करते दिखी। वहीं थाना झिलमिली पुलिस ने ग्राम दर्रीपारा में 20 पाव अंग्रेजी शराब सहित रामफल गुप्ता निवासी चपदा, थाना ओड़गी को पकड़ा है जिसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.