Indian Republic News

नशे के विरुद्ध एक्शन में सूरजपुर पुलिस ..चौकी प्रभारी बनते ही अरुण गुप्ता ने की शानदार कार्यवाही

0

- Advertisement -

: – 5 लाख कीमत की नशीली सिरफ का बड़ा जखीरा बरामद…

सूरजपुर/IRN.24… जिले की पुलिस ने नशीली दवाओं के विक्रेताओं को नशे की सामग्री खपाने के पहले ही धरदबोचा है, आरोपियों के कब्जे से 5 लाख कीमत के 1000 नग नशीली कफ सिरप बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही किया है। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर के कड़े तेवर के बाद से ही जिले की पुलिस निरंतर अवैध कारोबार व सूखा नशा के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही में लगी हुई है। इसी क्रम में दिनांक 07.02.2025 को चौकी लटोरी पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि तुलसीनाला के पास चार व्यक्ति बनारस की ओर से आने वाले बस से उतरे है जो अपने पास अवैध नशीली दवाई कफ सिरप रखे है और बिक्री करने के लिए या अन्यत्र कहीं ले जाने के लिए साधन व ग्राहक की तलाश कर रहे है।

चौकी लटोरी पुलिस सूचना की तस्दीक व कार्यवाही के लिए फौरन ग्राम तुलसी नाला पर पहुंची और घेराबंदी कर विकास सिंह राणा पिता विजय सिंह राणा उम्र 30 वर्ष, सूरज सिंह पिता धनेश्वर सिंह उम्र 20 वर्ष व आशीष सिंह उर्फ गोलू पिता गोकुल सिंह उम्र 30 वर्ष ग्राम केनाबांध, थाना कोतवाली अम्बिकापुर तथा 1 विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालक को पकड़ा जिनके कब्जे से ऑनरेक्स कफ सिरप 1000 नग जप्त किया गया जिसकी बाजारू कीमत करीब 5 लाख रूपये है। मामले में नशीली कफ सिरप जप्त कर धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं मामले के 1 विधि विरूद्व संघर्षरत् बालकों को विधि अनुसार किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी लटोरी अरूण गुप्ता, प्रधान आरक्षक रविशंकर किण्डो, आरक्षक अम्बिका मरावी, शोभनाथ कुशवाहा, सुनील एक्का, मनोज सिरदार, भोला केरकेट्टा, विकास मिश्रा सक्रिय रहे।…

*चौकी प्रभारी अरुण गुप्ता ने पुलिसिंग में कसावट लाने किया है विशेष पहल

– विदित हो कि चौकी प्रभारी अरुण गुप्ता अपने बेहतर पुलिसिंग के लिए जाने जाते है….लटोरी से पहले करंजी चौकी प्रभारी रहते हुए क्षेत्र में एकतरफा अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही की थी साथ ही ग्रामीणों से अच्छे बर्ताव के साथ सामंजस्य के लिए भी जाने जाते है..जिससे एक अच्छी पुलिसिंग की मिशाल के रूप में देखा जाता है

Leave A Reply

Your email address will not be published.