नशे के अवैध कारोबार रोकने व यातायात व्यवस्था सूचारू रूप से संचालित हेतु रजा यूनिटी ने दिया पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन
सूरजपुर/IRN.24… सूरजपुर जिले का रजा युनिटी फाउन्डेशन जो की छत्तीसगढ में एक सामाजिक समाज सेवी संगठन है, जो समाज से जुड़ी हुई एक यूनिटी है, आज यूनिटी द्वारा पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर को अपना ज्ञापन सौंपा उक्त ज्ञापन में यूनिटी ने महत्वपूर्ण निम्नानुसार बिन्दुओं पर पुलिस अधीक्षक से अपनी विभिन्न मांगों को रखा जिसमें सूरजपुर जिले में हो रहे अवैध नशा का कारोबार रोकने व यातायात व्यवस्था सूचारू रूप से संचालित कराने हेतु पुलिस अधीक्षक से अपनी बात रखी जिसमें जिले के नौजवान देश के भविष्य है, नशा घुन की तरह समाज को खाये जा रहा है। नशा एक अभिषाप की तरह है, जो हमाने जिले सूरजपुर में बेचन व सेवन करने वाले जिसमें सामाजिक आर्थिक व्यवहारिक शैक्षणिक क्षति पहुंच रही है। विशेष तौर पर इसपर कार्ययोजना तैयार कर कार्य करने की बात कही, और इस विषय पर शांति समिति की बैठक बुलाकर सामाजिक व प्रशाषनिक लोगो को अवेयर करने की जरूरत हैं। ताकि समाज में फैल रहे इस विकराल समस्या को समय पर्यनत रोका जा सके तथा पीस कमेटी का गठन किया जावें, जो गांव-गांव, शहर-शहर निगरानी समिति का कार्य कर सके, इस हेतु जिसे मे बसाहट अनुरूप सर्व समाज के लोग जो निगरानी रख सके उन्हें जिम्मेदारी दी जा सकती है यातायात व्यवस्था पर विशेष तौर पर ध्यान देकर बडी वाहन चालक, बढती सडक दुर्घटनाओं पर विचार कीया जाये यातायात सूरक्षा पर जागरूकता शिविर लगाकर यातायात नियमों की जानकारी प्रदाय कर घटनाओं को रोका जाये तथाआपसी जन-सहयोग से नव भारत निर्माण की ओर हमारा जिला भी अग्रसर हो इस पर उक्त बिन्दुओ पर कार्य किया जा सकता है