जांजगीर-चाम्पा। नशे की हालत में वरिष्ठ अधिकारियों से गाली-गलौच करने के साथ-साथ थाना स्टाफ पर राइफल तानने वाले दो आरक्षकों को आखिर सजा मिल ही गई. पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने दोनो आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए लाइन अटैच कर दिया है. जानकारी के अनुसार, मुलमुला थाने में पदस्थ आरक्षक दुर्गेश खुंटे और धर्मेंद्र बंजारे ने नशे की हालत में वरिष्ठ अधिकारियों से विवाद करते हुए गाली-गलौच की थी, यही नहीं थाना स्टाफ पर दोनों ने राइफल भी तान दी थी. मामले की जानकारी मिलने पर एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने कार्रवाई करते हुए दोनों को निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया है. इस दौरान दोनों को जीवननिर्वहन भत्ता प्रदान किया जाएगा.