बिलासपुर। सिरगिट्टी पुलिस ने प्रतिबंधित कोड़िन सिरप का जखीरा बरामद किया है। पुलिस के अनुसार बरामद कोडीन की कीमत करीब सवा दो लाख रूपयों से अधिक है। आरोपी अजय राठौर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास कोडीन परिवहन में उपयोग किए गए वाहन को भी जब्त किया गया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 21,22 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है।
पुलिस कप्तान पारूल माथुर ने खुलासा किया कि जिला पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई कर भारी मात्रा में कोडिन सिरप का जखीरा बरामद किया है। पुलिस अधिकारियों से मुखबीर से जानकारी मिली कि एक व्यक्ति सफेद रंग कार की डिग्गी में कोडिन रखकर परिवहन कर रहा है।सूचना पर थाना सिरगिट्टी पुलिस और नारकोटिक्स सेल की संयुक्त टीम ने धर पकड़ की योजना तैयार किया। नया बस स्टैण्ड के पास घेराबंदी कर मुखबीर के बताये सूचना पर सफेद रंग की डिजायर कार को पकडा गया।
पारूल माथुर ने बताया कि मौके पर कार के अन्दर एक व्यक्ति बैठा मिला। पूछताछ करने पर अपना नाम अजय राठौर पिता गणेशराम राठौर उम्र 23 वर्ष निवासी कोसमंदा थाना चाम्पा जिला जांजगीर चाम्पा का बताया।
जांच पड़ताल के दौरान कार से कुल 750 नग प्रतिबंधित कोडिन कफ सिरप बरामद किया गया। पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि पार्सल मंगाने के बाद नशे का सामान आस-पास ब्रिकी करता है।
आरोपी के कब्जे से कुल 750 नग प्रतिबंधित कोडिन कफ सिरप और डिजायर कार को जब्त किया गया। एनडीपीएस एक्ट का अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तारी के बाद न्यायालय के हवाले किया गया है।
कार्यवाही में निरीक्षक सुरेन्द्र स्वर्णकार, उप.निरी.़ सागर पाठक थाना प्रभारी सिरगिट्टी, उप.निरी. मनोज नायक थाना प्रभारी चकरभाठा, उप.निरी. प्रसाद सिन्हा साइबर सेल, सउनि शीतला प्रसाद त्रिपाठी, प्र.आर. 1339 मनोज राजपूत थाना सिरगिट्टी आरक्षक हेमन्त सिंह, अतुल सिंह, दीपक उपाध्याय, सत्य पाटले, विवेक राय, देव भोषले एवं सुरेन्द्र पटेल की प्रमुख भूमिका रही।