IRN24 राधे यादव…✍🏻
सूरजपुर/भैयाथान। जिले में नशीली दवाओं के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत बसदेई चौकी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई में शिवनंदनपुर विश्रामपुर निवासी दिनेश राव उर्फ बबली और सोनिया उर्फ बंटी को नशीली इंजेक्शन की भारी मात्रा के साथ गिरफ्तार किया गया है।
मामला इस प्रकार है
मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम ने दोनों संदिग्धों की घेराबंदी की। जांच के दौरान आरोपियों के कब्जे से अवैध रूप से बेचे जाने वाले नशीली इंजेक्शन बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 574/25 धारा 21(C) NDPS Act के तहत मामला दर्ज किया है।
जप्त सामग्रीअविल इंजेक्शन – 150 नगरिक्सोजेसिक इंजेक्शन – 150 नगस्कूटी एक्टिवा CG 15 DT 5304 (इंजेक्शन परिवहन में प्रयुक्त)दो मोबाइल फोन
कार्रवाई में सक्रिय पुलिस टीमइस कार्रवाई में चौकी बसदेई प्रभारी योगेंद्र जायसवाल के मार्गदर्शन में पुलिस टीम सक्रिय रही। टीम में—प्रधान आरक्षक शिवकुमार सारथी, आरक्षक आदित्य कुमार यादव, राकेश सिंह, अशोक केवट, देवदत्त दुबे, सैनिक अनिल विश्वकर्मा, महिला आरक्षक पूनम सिंह, तथा प्रफुल्ल मिंज शामिल रहे।
इससे पहले भी भेजे जा चुके हैं कई आरोपी जेलनशीली दवाओं के इस नेटवर्क से जुड़े पूर्व आरोपियों —राही खान (ग्राम सिरसी), पवन पाटिल (ग्राम जमडी), सरवन कुमार, मोहर मनिया — को भी पुलिस द्वारा पहले ही न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जा चुका है।पुलिस की सख्त कार्यवाही जारीपुलिस का कहना है कि क्षेत्र में नशीली दवाओं का अवैध व्यापार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आगामी दिनों में भी ऐसे लोगों पर लगातार कठोर कार्रवाई की जाएगी।
