रायपुर जिला प्रशासन और नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण के संयुक्त दस्ते ने सोमवार को नवा रायपुर के लेयर 2 में वीआईपी रोड से सटे टेमरी और बनारसी गांवों में अवैध निर्माण और अतिक्रमण को ध्वस्त किया. क्षतिग्रस्त संरचनाओं में मनीष सिंह के स्वामित्व वाला न्यू मामा कैफे और गायत्री शर्मा और आशीष शर्मा के स्वामित्व वाले मिस्टर मैगी दा कैफे शामिल हैं। ये पर्याप्त अनुमोदन और अनुमति के बिना बनाए गए थे। रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने बताया कि टीम ने सोमवार को टेमरी में 16 एकड़ में श्याम चावला एंड कंपनी के अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की. अवैध रूप से बने भवनों, मकानों और गोदामों को तोड़ा गया है। नोटिस तामील करने और इसकी समय सीमा समाप्त होने के बाद कार्रवाई शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि अवैध प्लाटिंग, बिना पूर्व अनुमति के निर्माण व अतिक्रमण पर प्रशासनिक कार्रवाई जारी रहेगी. रविवार को टीम ने वीआईपी रोड, नवा रायपुर से सटे नाकती, बनारसी और टेमरी गांवों में कई ढांचों को तोड़ा.