छत्तीसगढ़ में भाजपा की हिंदूवादी नीतियों पर भूपेश बघेल ने फेरा पानी,
रायपुर, (डॉ प्रताप नारायण सिंह),,, छत्तीसगढ़ प्रदेश जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद कांग्रेस का एटीएम मान रहे हैं पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहे श्री मोदी ने प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए यह कहने से भी नहीं चुके की सर्वाधिक राजस्व वाला यह प्रदेश कांग्रेस के लिए एटीएम बन गया है,,, छत्तीसगढ़ प्रदेश के गठन को लेकर भी उन्होंने अटल जी के सपनों पर बहुत कुछ कहा वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में भाजपा की टीम हिंदुत्व और राम को लेकर कांग्रेस से काफी पीछे निकल चुकी है 15 वर्षों के शासन के दौरान भाजपा ना किसानों को मोह पाई और ना ही हिंदुत्व और राम के लिए ही कुछ कर पाई,, वहीं दूसरी ओर कुशल राजनीतिज्ञ और किसान पुत्र भूपेश बघेल ने भगवान राम के ननिहाल इस अंचल में जहां कौशल्या माता मंदिर का भव्य निर्माण कराया, राम वन गमन पथ के साथ रामगढ़ में विशाल प्रभु राम की प्रतिमा निर्मित कराई और यह सिद्ध कर दिया कि छत्तीसगढ़ में वे कहीं ना कहीं एक राजनीतिक तिलिस्म है,,, भूपेश बघेल कहीं भी विधानसभा चुनाव 2023 में उम्मीदवारों को लेकर चूक नहीं करना चाहते केंद्रीय कांग्रेस कार्य समिति भी इन तथ्यों को भली भांति फॉलो कर रही है यही वजह है कि छत्तीसगढ़ में अभी तक कांग्रेस ने अपनी सूची जारी नहीं की है,,, वहीं भाजपा जो हिंदुत्व की बात करती है पितृपक्ष में सूची जारी कर रही है जहां आस्था का वास्ता मायने रखता है,,
छत्तीसगढ़ के परिपेक्ष में कांग्रेस हिंदुत्व व राम को लेकर अपनी स्थिति मजबूत बना चुकी है,,, यही वजह है कि कांग्रेस 2023 विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची नवरात्र के प्रथम दिन जारी करेगी,,, और यह भी कहती नजर आएगी की हिंदुत्व एक विचारधारा है।
बहरहाल छत्तीसगढ़ में कांग्रेस भाजपा की मिल्कियत माने जाने वाले हिंदुत्व व राम पर फोकस करती आ रही है,,, अब कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ में कितनी सफल हो पाती है यह तो देखने वाली बात होगी।