
जरही के विकास के लिए नया अध्याय लिखेंगे पूरन राम राजवाड़े
सूरजपुर/जरही(IRN.24…)नगर पंचायत जरही में नवनिर्वाचित पार्षदों सहित नपं अध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जरही के दुर्गा पंडाल स्थित मैदान में शैला नृत्य, भोज के साथ नपं जरही द्वारा भव्य आयोजन के साथ नवनिर्वाचित पार्षदों एवं अध्यक्ष पद के लिए शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया । समारोह में जिले के अपर कलेक्टर जगन्नाथ वर्मा के द्वारा जनप्रतिनिधियों को शपथ दिलाई गई और नपं के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा अतिथियों का सम्मान किया गया नगरीय निकाय चुनाव के बाद जरही की जनता को शपथ ग्रहण समारोह का इंतजार था जो रविवार को समाप्त हुआ। जरही के नव निर्वाचित 15 पार्षदों को शपथ दिलाई गई वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष पूरन राम राजवाडे ने अध्यक्ष पद के लिए शपथ ग्रहण किया इस दौरान विधायक श्रीमति शकुन्तला सिंह जी,अजय गोयल , शशि गर्ग , अशोक सिंह ,जरही की नायब तहसीलदार सरिता राजवाड़े,नपं के सीएमओ एम एल गहरवरिया, अनुज सिन्हा, देवेंद्र पटेल, अभिषेक जयसवाल, मुन्ना लाल राजवाड़े भाजपा के अजय गोयल, शशिकांत गर्ग,भाजपा महामंत्री अशोक गुप्ता, हीरा लाल गोयल, दसरथ सिंह तेज बहादुर सिंह, सरिता गुप्ता , किरण गुप्ता, मीना श्रीवास्तव,शशि सिंह, राकेश शुक्ला, विकेश जयसवाल, रविंद्र जायसवाल, संजय सिंह, दिलीप मंडल,प्रताप मरावी, विनीत देवांगन,गुडु सिंह ,शरद चंद द्विवेदी ,हिमांशु सिंह , प्रवीण सिंह ,दशरत सिंह, रंजन कुमार मंडल, मुकेश सिंह,प्रकाश राजवाड़े सहित जरही के नागरिक गण उपस्थित रहे।