विनोद गुप्ता / सूरजपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम खोपा करकोली में जो नाली का निर्माण किया गया है। वह बारिश शुरू होने से पहले ही दम तोड़ते हुए नजर आ रही है। ग्रामीण क्षेत्रों की नालियों व सड़कों की दुर्दशा बद से बदतर हो चुकी है। सारी नवनिर्मित नाली व सड़के तालाबों में तब्दील होते नजर आ रही है। लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। आते जाते लोगों को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सूत्रों से पता चला है। कि जो नवनिर्मित सड़क का निर्माण हो रहा है। उसमें भी घटिया क्वालिटी के मटेरियल के इस्तमाल हों रहा है। लोगों का कहना है कि ऐसे निर्माण में तो रोड पहली ही बारिश में खराब हो जाएगी।