Indian Republic News

नल जल योजना से बिगड़ी सड़कों की सूरत, ग्रामीणों को भारी पड़ रही ठेकेदार की मनमानी,,,

0

- Advertisement -

महेश कुमार (IRN.24)
सूरजपुर–सूरजपुर जिले के ग्राम सोहागपुर में नल जल योजना के तहत काम कराया जा रहा है। सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक नल जल योजना को घर-घर तक पहुंचाने का काम छत्तीसगढ़ के गांव में चल रहा है सरकार की मंशा है कि ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मिले लेकिन सूरजपुर जिले के ग्राम सोहागपुर में इस योजना का बुरा हाल है। लेकिन इस काम में ग्रामीणों की मुसीबत बढ़ा दी है, ठेकेदार ने जिन जगहों पर पाइपलाइन के लिए खुदाई की थी, उसका मरम्मत कहीं कराया गया कहीं अभी भी गड्ढा है। इसके कारण सड़क पर पानी और कीचड़ जमा हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ किसानों और ग्रामीणों के लिए आफत बनी नल जल योजना के तहत पाईप लाईन की खोदाई किए गए गड्डे और मिट्टी जो की पूरी सड़क में मिट्टी फैली हुई है, सड़क के बीचों बीच गड्डे खोद कर छोड़ दिया गया अभी तक मिट्टी नही पाटा गया जिससे आवागमन में दिक्कत हो रही है गई मवेशी गड्डे में गिर गए लेकिन नलजल पाईप लाईन के मुंशी और ठिकेदार को कोई होस नही।जबकी इंजीनियर को फोन कर बताया गया तो तुरंत ही ठेकेदार को लाइन में जोड़ा जाता है जब सड़क में गड़े की जानकारी दी गई तो उनके द्वारा शुरू में तो इस प्रकार से गड्डे नही होगा बोला गया जब उनके पास उस गड्डे की फोटो भेजा गया तो कर दिया जायेगा बोला गया लेकिन एक महीने बाद भी गड्डे की हालत जैसा का तैसा बना हुआ है, मिट्टी नही डाली गई।सड़क की हालत तो गंभीर बनी हुई है लेकिन इन गड्डे को पाटा नही गया तो रात के अंधेरे में आने जाने में कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है। ना जाने कब इस प्रकार के गड्डे में मिट्टी डाला जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.