Indian Republic News

नगर पचायत भटगांव क्षेत्रान्तर्गत जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन

0

- Advertisement -

सूरजपुर/भटगांव:- छत्तीसगढ़ शासन के निर्देषानुसार नगर पचायत भटगांव क्षेत्रान्तर्गत जनसमस्या निवारण षिविर का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें स्थानीय नागरिकों की समस्याएं जैसे-नल कनेक्षन,राषन कार्ड,राष्ट्रीय परिवार सहायता, वृद्धा पेंषन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन अनुज्ञप्तियां, अनापत्ति प्रमाण पत्र, नामांतरण,स्ट्रीट लाईट, नालियों की साफ-सफाई, नलों की लीकेज, कचरे की सफाई ,नालियों की मरम्मत आदि जैसे मूलभूत समस्याओं का निराकरण मौके ही किया जा रहा है तथा षिविर में करदाताओं से कर से कर एवं यूजर चार्ज की वसूली भी की जा रही है । जनसमस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन दिनांक 27.07.2024 से 10.08.2024 तक निकाय क्षेत्रान्तर्गत समस्त वार्डो में किया जा रहा है। आज दिनांक 02.08.2024 षिविर में कुल आवेदन 42 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 07 आवेदनों का निराकरण मौके पर ही किया गया। उक्त षिविर में क्षेत्रीय कार्यालय अम्बिकापुर (छ.ग.) के अधिकारियों के द्वारा षिविर का निरिक्षण किया गया। आज के षिविर मेें सफल निराकरण हेतु 07 आवेदनों पर त्वरित निराकरण की कार्यवाही की गई है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग, तहसील कार्यालय के कर्मचारी एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं पुष्पा खलखो नगर पंचायत भटगंाव उप-अभियंता भटगांव नगर अध्यक्ष सूरज गुप्ता नितिष कुमार गुप्ता, लेखापाल प्रषांत कुमार आचार्य, कैषियर अजय कुमार, सहा.ग्रेड-03 दिलीप कुमार एवं निकाय के कर्मचारी षिविर में उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.