भटगांव नगर पंचायत में जब से चुनाव हुआ है और अध्यक्ष परमेश्वरी राजवाड़े ने जबसे अपना पदभार ग्रहण की है तब से उन्होंने भटगांव नगर पंचायत को एक अलग पहचान देने की कोशिश की है उन्होंने अनेकों अच्छे कार्य किए हैं उसी में एक कड़ी आज नगर पंचायत भटगांव में पंचायत के सभी स्टाफ एवं सफाई कर्मियों का सम्मान किया गया इस भीषण गर्मी एवं धूप से बचने के लिए समस्त नगर पंचायत भटगांव के स्टाफ एवं सफाई कर्मियों को टोपी गमछा एवं टी-शर्ट वितरण किया गया साथी उनसे कहा गया कि उन्हें जिस भी प्रकार की मदद की जरूरत होगी उन्हें मिलेगा अध्यक्ष परमेश्वरी राजवाड़े ने जब से अपना पदभार ग्रहण किया है तब से भटगांव नगर वासियों की हर समस्या को सुलझाने की कोशिश की है जहां इतनी भीषण गर्मी पड़ रही है वही नगर पंचायत के सभी नगर वासियों को पीने के लिए शुद्ध पेयजल की कमी ना हो इसके लिए उन्होंने हर व्यवस्था की है हर वार्ड में जा जाकर वह खुद से इस व्यवस्था को देख रही है और लोगों को अस्वस्थ कर रही है कि उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या हो तो उनसे वह डायरेक्ट संपर्क करें नगर पंचायत भटगांव की एक दिव्यांग महिला स्वर्गीय मनोज सिंह की पत्नी वार्ड नंबर 10 की निवासीको उन्होंने ट्राई साइकिल अपने तरफ से भेंट की वह महिला काफी दिनों से ट्राई साइकिल के लिए परेशान थी अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने उनकी कमी को पूरा किया महिला ने अध्यक्ष परमेश्वरी राजवाड़े का दिल से धन्यवाद दिया इस कार्यक्रम में नगर पंचायत भटगांव के अध्यक्ष परमेश्वरी राजवाड़े उपाध्यक्ष रामफल मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश कुशवाहा दिलीप देवांगन गौतम श्रीमती बबीता सिंह पार्षद भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य कमलेश सिंह फुलेश्वर राजवाड़े एवं समस्त पार्षद गण आदि उपस्थित रहे