पप्पू मिश्रा
भटगांव/स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 के अंतर्गत स्कूली छात्राओं, स्वच्छता दिदियो व महिलाओं स्व सहायता समूह तथा संगठनों द्वारा शहर को कचरा मुक्त बनाने नागरिकों को स्वच्छता संबंधित संदेश देने शहर में रैली निकालना गई और स्वच्छता में भागीदारी निभाने अपील की गई। अभियान के तहत शनिवार को नगर पंचायत परिषद के अधिकारी कर्मचारी और कन्या स्कूल की छात्राओं के नेतृत्व में पंचायत की टीम ने नगर में स्वच्छता रैली निकालकर बैनर और लाउडस्पीकर के माध्यम से नारे लगाते हुए नगर भ्रमण किया स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने निकले रैली के दौरान में टीम ने नगर पंचायत भटगांव के कार्यालय से सीएमओ आवास से होते हुए दुर्गा पंडाल तक आम जनता के साथ शहर को कचरा मुक्त बनाने शहर की स्वच्छता में भागीदारी निभाने खुले में कचरा नहीं फेंकने, कचरा नहीं जलने, शहर के नालियों को में कचरा नहीं फेकने ,खुले में शौच न करने की अपील की गई। यह रैली नगर भ्रमण के पश्चात स्थानीय कन्या स्कूल पहुंची जहां उक्त बिंदुओं एवं स्वच्छता पर नगर पंचायत अध्यक्ष सूरज गुप्ता ने स्वच्छ भारत मिशन को लेकर परिषद के अधिकारी कर्मचारी और स्कूली छात्रों को शपथ दिलाई इस दौरान नगर पालिका सीएमओ के द्वारा नगर वासियों से अपील करते हुए प्रति दिन घर से निकलने वाले कचरा को खुले में फेंकने के बजाय पंचायत से आने वाले वाहनों में ही डालने, तालाब, जलाशय इत्यादि के किनारे गंदगी न फैलने, सुख और गीला कचरा अलग-अलग रखने की अपील की। पहल के दौरान नगर पालिका सीएमओ प्रवीण उपाध्याय, पार्षद गण इंजीनियर, नितिश कुमार गुप्ता, नगर पंचायत के कर्मचारी एवं स्टाफ आदि उपस्थित रहे।