नगर पंचायत जरही की शराब दुकान में नकली शराब का खुलासा – 49 से अधिक बोतलें जब्त, विभागीय लापरवाही पर उठे सवाल
इंडियन रिपब्लिक न्यूज़
नगर पंचायत जरही, सूरजपुर |
जिले के भटगांव क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत जरही की विदेशी मदिरा दुकान में नकली शराब बिकने का बड़ा मामला सामने आया है। आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 49 से अधिक संदिग्ध शराब की बोतलें जब्त की गई हैं। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
लंबे समय से चल रहा गोरखधंधा – विभाग की आंखें मूंदे?
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह अवैध धंधा महीनों से चल रहा था, लेकिन आबकारी विभाग की निष्क्रियता के चलते यह फलता-फूलता रहा। विभागीय अधिकारी पूर्व में क्षेत्र में जांच कर चुके थे, इसके बावजूद इस धंधे पर अंकुश न लगना उनकी भूमिका पर सवाल खड़े करता है।
आबकारी मंत्री पर भी सवाल – सरकार बदलने के बाद भी हाल जस का तस
पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के कार्यकाल में विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठते रहे। अब भाजपा सरकार के आने के बावजूद विभाग में ठोस सुधार नहीं दिख रहा है। जरही में नकली शराब का खुलासा यह बताता है कि प्रशासनिक स्तर पर सख्त कार्यवाही अब तक ज़मीन पर नहीं उतर पाई है।
जनता की मांग – जिलेभर में हो जांच, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई
स्थानीय लोगों की मांग है कि सिर्फ नगर पंचायत जरही ही नहीं, बल्कि पूरे सूरजपुर जिले की शराब दुकानों की जांच हो। साथ ही जो भी अधिकारी या रसूखदार इस गोरखधंधे में शामिल या संरक्षणदाता हैं, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।