सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महाराज एवं प्रतापपुर विधायक श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते की उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
सूरजपुर/(IRN.24…) नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह नगर पंचायत प्रतापपुर में सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महराज एवं जरही में विधायक श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया । नगर पंचायत प्रतापपुर में एसडीएम श्रीमती ललिता भगत एवं नगर पंचायत जरही में अपर कलेक्टर श्री जगन्नाथ वर्मा द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पंद्रह वार्ड के नव निर्वाचित पार्षदों को क्रमवार शपथ दिलाई गई। इस शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक एवं स्थानीय जन प्रतिनिधि व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।