कोरबा। नगर निगम में चल रहे टेंडर मैनेज के खेल में एक पोस्टमेन खुला लिफाफा के साथ पकड़ा गया है। पोस्टमेन के पकड़े जाने के बाद अफसरो के हाथ पांव फूलने लगे तो अफसर बदनामी के डर से पोस्टमेन को समझाइश देकर छोड़ दिये। मामले को रफा दफा करने घंटो अफसरो का गुफ्तगू चलता रहा और आखिरकार मामले को रफा दफा करने सफल रहे
बता दें कि नगर निगम में चल रहे अफसरशाही पर लगाम लगाने में आईएएस अफसर फेल साबित हो रही है। अफसरो के नाक के नीचे चल रहे टेंडर मैनेज के खेल का आज पर्दाफाश होते होते रह गया। सूत्रों की माने तो रविशंकर जोन में कुछ निर्माण कार्य के लिए निविदा मंगाया गया था। टेण्डर को मैनेज करते हुए ठेकेदार ने पोस्टमेन को खरीदकर दूसरे पार्टी के लिफाफा को खोलकर निविदा दर में हेरफेर करते हुए लिफाफा निगम में रिसीव करा रहा था। निगम के बाबू की जब खुले लिफाफे पर नजर पड़ी तो उन्होंने पोस्टमेन को पकड़कर उच्च अफसरो की इसकी जानकारी दी। जानकारी मिलते ही कार्यपालन अभियंता रैंक के अफसर पहुंचे और एफआईआर की बात कहने लगे। हालांकि अफसरो ने अपने कुनबे की बदनामी के डर से पोस्टमैन को समझाइश देकर छोड़ दिये और मामले को रफा दफा करने में सफल रहे।
इंजीनियर वर्मा साहब की भूमिका इस पूरे टेंडर को मैनेज करने में कहीं न कहीं आशंका उत्पन्न कर रही है अब देखना होगा इस खुलासे के बाद टेंडर प्रक्रिया नए सिरे से होती है या फिर टेंडर को ही निरस्त कर दिया जाता है।